श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति में 24 दिसंबर को शाम 5 बजे कालजयी साहित्यकार स्मरण श्रृंखला में इस बार अटल बिहारी वाजपेयी उनकी जन्मशती की पूर्व संध्या पर उनके साहित्यिक कृतित्व पर चर्चा एवं पोस्टर का विमोचन किया जाएगा।
.
हिंदी परिवार के अध्यक्ष हरेराम वाजपेयी एवं सचिव संतोष मोहंती ने बताया कि 27 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5 बजे साप्ताहिक कार्यक्रम सृजन विविधा विशेष कर नवोदय साहित्यकारों के लिए होगा। हिंदी परिवार इंदौर का वार्षिक सम्मान समारोह इस वर्ष शनिवार 4 जनवरी को सुबह 11 बजे श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति में आयोजित होगा। इसमें डॉक्टर आलोक रस्तोगी स्मृति राजभाषा हिंदी सम्मान हरीश शर्मा को, पं. बाबूराम वाजपेयी स्मृति सम्मान डॉ. रागिनी शर्मा को एवं दो हिंदी सेवी सम्मान डॉ. बुलाकार एवं रामलाल प्रजापत को प्रदान किए जाएंगे। इनके अलावा परिवार के 75 वर्ष पूर्णता प्राप्त करने वाले सदस्यों का भी शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Flitterateur-remembrance-series-in-hindi-sahitya-samiti-134160118.html
#हद #सहतय #समत #म #सहतयकर #समरण #शरखल #अटलज #क #जनमशत #क #परव #सधय #पर #उनक #सहतयक #कततव #पर #हग #चरच #Indore #News