0

कलेक्ट्रेट सभागार में पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक: कलेक्टर ने एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित कराने का सुझाव दिया – rajgarh (MP) News

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की मौजूदगी में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। प्राचार्य ने महाविद्यालय के कार्यों और उद्देश्यों से समस्त उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। इसके साथ ही संस्था के

.

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए विषय विशेषज्ञों के विशेषज्ञ व्याख्यान (एक्सपर्ट लेक्चर) आयोजित कराने का सुझाव दिया और प्राचार्य को इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय के उन्नयन के लिए आवश्यक मरम्मत कार्यों और एक नई कैंटीन स्थापित करने के लिए एक इंटरनल समिति गठित करने के निर्देश भी प्राचार्य को दिए गए।

#कलकटरट #सभगर #म #पलटकनक #कलज #क #जनभगदर #समत #क #बठक #कलकटर #न #एकसपरट #लकचर #आयजत #करन #क #सझव #दय #rajgarh #News
#कलकटरट #सभगर #म #पलटकनक #कलज #क #जनभगदर #समत #क #बठक #कलकटर #न #एकसपरट #लकचर #आयजत #करन #क #सझव #दय #rajgarh #News

Source link