रायसेन में शनिवार रात को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना नेशनल हाईवे 45 पर उदयपुरा में हुई, यहां रात 9.30 बजे ट्रॉले ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया।
.
उदयपुरा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया बाइक सवार देवेश राजपूत, लखन राजपूत और राजा श्रीवास निवासी केलकचछ को 18 पहिए वाले ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी। तीनों ही लोगों की मौत हो गई, ट्राले को जब्त कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।
ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर दूसरी घटना देवरी थाना क्षेत्र की है, यहां ट्रक ने बाइक सवार चैन सिंह लोधी निवासी मोथागांव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उदयपुरा में हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
#रयसन #क #उदयपर #म #टरल #न #बइक #सवर #क #रद #दवर #म #टरक #न #बइक #क #टककर #मर #चर #क #मत #Raisen #News
#रयसन #क #उदयपर #म #टरल #न #बइक #सवर #क #रद #दवर #म #टरक #न #बइक #क #टककर #मर #चर #क #मत #Raisen #News
Source link