0

तेज रफ्तार गामा ने बाइक सवारों को टक्कर मारी: फिर पुलिया में घुसी, 2 की मौत, 3 घायल; चौरई के उदादौन के पास हुआ हादसा – Chhindwara News

चौरई के उदादौन के पास शनिवार शाम करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार गामा वाहन ने छिंदवाड़ा की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं गामा में सवार 3 लोग घायल हो गए।

.

चौरई पुलिस ने बताया, गामा जीप कपूर्दा से चांदामेटा की तरफ जा रही थी, तभी सामने से बाइक पर आ रहे ढुढमर माल निवासी सुमित पिता मेहताब रघुवंशी (18), सतीश पंद्राम पिता शुभुदयाल और आकाश धुर्वे संतोष धुर्वे (15) को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चकनाचूर हो गई। जबकि तीनों बाइक सवार जख्मी हो गए। तत्काल चौरई अस्पताल ले जाया गया, यहां सुमित रघुवंशी और सतीश पंद्राम की मौत हो गई, आकाश का इलाज जारी है।

गामा सवार 2 लोग भी हुए घायल

पुलिस के मुताबिक गामा में बैठे दो यात्री भी घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस से छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों ने चौरई अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने का आरोप लगाया। चौरई बीएमओ डॉक्टर नितिन कुमार का कहना है कि आरोप निराधार है। अस्पताल सीसीटीवी कैमरे हैं, समय पर ड्यूटी डॉक्टर भार्गव मौजूद रहे।

#तज #रफतर #गम #न #बइक #सवर #क #टककर #मर #फर #पलय #म #घस #क #मत #घयल #चरई #क #उददन #क #पस #हआ #हदस #Chhindwara #News
#तज #रफतर #गम #न #बइक #सवर #क #टककर #मर #फर #पलय #म #घस #क #मत #घयल #चरई #क #उददन #क #पस #हआ #हदस #Chhindwara #News

Source link