0

रैपिड रेटिंग प्रतियोगिता में आए देशभर के खिलाड़ी: इंदौर के शतरंज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल खिलाड़ी के साथ ड्रा किया मुकाबला – Ujjain News

उज्जैन | इंटरनेशनल शतरंज स्पर्धा में चार साल के खिलाड़ी का मुकाबला 64 साल के बुजुर्ग खिलाड़ी के साथ देखने को मिला। विभिन्न रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने कॉम्पिटिटर को चैक मैट करने का कोई अवसर नहीं गंवाया। हर एक राउंड के बाद खिलाड़ियों की जीत के साथ उ

.

चार राउंड के मुकाबलों के बाद 16 ऐसे खिलाड़ी थे, जो 4-4 अंकों के साथ प्रतियोगिता में सबसे आगे बने रहे। इसमें ग्रेंड मास्टर हिमांशु शर्मा, कैंडिडेट मास्टर डूडेजा पवन, फिडे मास्टर प्रकाश राव शामिल हैं। स्पर्धा के दौरान इंदौर के खिलाड़ी अकोदिया नमन ने चंडीगढ़ के इंटरनेशनल मास्टर गुसैन हिमाल के साथ बाजी ड्रा की। स्पर्धा में आए 100 रेटेड प्लेयर्स में एक प्लेयर ऐसा भी था, जो 4 अंकों से साथ स्पर्धा में रेटेड प्लेयर से भी आगे हैं।

स्पर्धा में बड़ा उलटफेर भी दिखाई दिया, जहां कम रेटेड प्लेयर ने हाई रेटेड प्लेयर से ऊपर अपना स्थान बनाया। स्पर्धा में जीएम, आईएम सहित करीब 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले शनिवार को सुबह स्पर्धा का शुभारंभ किया गया।

अतिथि शिक्षाविद दिवाकर नातू, डॉ. कात्यायन मिश्र, मध्यप्रदेश शतरंज कमेटी के पदाधिकारी व इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपरिया, सदस्य अनिल फतेहचंदानी, राष्ट्रीय खिलाड़ी और ओरियंटल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सुनील सोमानी, उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, सचिव महावीर जैन, टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. रवि गोयल और डॉ. एके पाल उपस्थित थे।

स्वागत भाषण संदीप कुलश्रेष्ठ ने दिया। राज्यसभा सदस्य सांसद उमेशनाथ महाराज भी आयोजन में पहुंचे। रविवार को स्पर्धा का समापन होगा।

#रपड #रटग #परतयगत #म #आए #दशभर #क #खलड़ #इदर #क #शतरज #खलड़ #न #इटरनशनल #खलड़ #क #सथ #डर #कय #मकबल #Ujjain #News
#रपड #रटग #परतयगत #म #आए #दशभर #क #खलड़ #इदर #क #शतरज #खलड़ #न #इटरनशनल #खलड़ #क #सथ #डर #कय #मकबल #Ujjain #News

Source link