श्योपुर, शहर की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण और दो पहिया चार पहिया वाहनों के जमाबड़े के कारण बाजारों में रोजाना दिन भर में 10 से 12 बार जाम लगने के हालात बन रहे हैं। ऐसी स्थिति में पैदल राहगीरों से लेकर वाहन चालकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
.
जाम लगने की वजह सड़क पर दोनों और खड़ी की जाने वाली दो पहिया और चार पहिया गाड़ियां, दुकानों का सामान है। जिसकी वजह से शहर के मुख्य बाजार की सड़क पर वाहनों की आवाजाही करने के लिए बहुत कम जगह रह जाती है। इन हालातो में जब भी कोई चार पहिया या हाथ ठेला सामान लेकर शहर के मुख्य बाजार की ओर जाता है तब हर बार जाम लग जाता है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जाम लगने की सूचना मिलने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस को जाम हटाने की फुर्सत नहीं मिलती। ..
इनका क्या कहना है इस बारे में श्योपुर शहर निवासी समाज सेवी गौरव जादौन का कहना है कि, शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार में बिना हेलमेट पहने बाइक सवार खुलेआम घूम रहे हैं। शहर में जाम भी रोजाना कई बार लगता है। यातायात पुलिस का इस तरफ ध्यान नहीं है। इस बारे में श्योपुर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस है,सड़क चौड़ीकरण का काम भी जल्द शुरू होने वाला है, इसके बाद दिक्कत नहीं होगी.इसके अलावा पेड़ पार्किंग शुरू करा दी जाए तो यह भी अच्छा विकल्प होगा, शहर के नागरिको को भी सहयोग करना चाहिए।
#मखय #बजर #म #दन #म #कई #लगत #ह #बर #जम #आमजन #ह #रह #परशन #यतयत #पलस #नह #द #रह #धयन #Sheopur #News
#मखय #बजर #म #दन #म #कई #लगत #ह #बर #जम #आमजन #ह #रह #परशन #यतयत #पलस #नह #द #रह #धयन #Sheopur #News
Source link