सिका कॉलेज में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने रक्तदान कर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्त उपलब्ध करवाया। इस दौरान रक्तदान के महत्व पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर शंक
.
सिका कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के रेड रिबन क्लब और इंदौर सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के संयोजक नीरज संकट ने बताया कि सिका कॉलेज के विद्यार्थियों ने रक्तदान का महादान किया है। इससे थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और रक्त के जरूरतमंद बीमार लोगों को मदद मिलेगी। शिविर में 129 विद्यार्थियों और फैकल्टीज की आंखों की जांच की गई। इस नेत्र शिविर में मनीष पाटनकर, अविकल शर्मा और कृष्ण बहादुर ने नेत्र परीक्षण किए।
रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भी दिए गए
रक्तदान शिविर का दूसरा साल
प्राचार्य डॉक्टर गुंजन शुक्ला ने बताया कि सिका कॉलेज के विद्यार्थियों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया है। रक्तदान शिविर का यह लगातार दूसरा साल है। रक्तदान शिविर एमवाय अस्पताल के डॉक्टर रामू ठाकुर के समन्वय में आयोजित हुआ। इस शिविर में डॉक्टर वैशाली जैन एवं डॉक्टर कविता शाह और एमवाय एवं एमजीएम के वॉलिंटियर्स ने योगदान दिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में एक स्टूडेंट रक्तदान पर आधारित पोस्टर दिखाते हुए
रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में मुस्कान सिकरवार, प्रथम एवं वेदिका यदुवंशी द्वितीय रहीं। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पुष्कर सोनी, सपना कटवार और अर्पित चौधरी शामिल रहे।
सिका काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की समन्वयक प्रो. प्रतिभा सारस्वत ने कार्यक्रम का संचालन किया।
रक्तदान शिविर
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Feye-test-and-blood-donation-camp-at-sica-college-indore-134164185.html
#सक #कलज #इदर #म #नतर #परकषण #और #रकतदन #शवर #थलसमय #स #पडत #बचच #क #मलग #मदद #पसटर #बनओ #परतयगत #भ #हई #Indore #News