श्रमिक क्षेत्र मालवा जिन कंपाउंड न्यू देवास रोड पर संस्था व्यंकटेश्वर महादेव मंदिर समिति व न्यू देवास रोड़ रहवासी संघ के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक किया जाएगा।
.
समिति के यशवंत काशिद, रघु यादव ने बताया कि रविवार को कथा स्थल का भूमि पूजन पंडित शिव प्रसाद तिवारी द्वारा मंत्रोचार से किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया, MIC मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया ने पूजन कर ध्वजारोहण किया। भूमि पूजन में प्रमुख रूप से मुकेश राजावत, विनोद यादव, गोविंद गहलोत, अनूप शुक्ला, मुकेश मौर्य, नितेश राय, सुभाष ठाकुर, संतोष चौरसिया, राजेंद्र काकडे़, सोनू काशिद, बंटी बराडे, अश्विन हार्डिया, चिंटू मिश्रा, प्रकाश शर्मा, शुभम जैन, मनोज शर्मा, जगदीश चौहान, महेंद्र जोशी, ऋषभ तिवारी, वीरेंद्र पंवार, कान्हा शर्मा, मोहन राय, कमलेश मिश्रा, सतीश लंबाते, विकास जैन सतभैया सहित रहवासी गण व मातृशक्ति मौजूद थी।
भूमिपूजन करते अतिथि एवं आयोजक
यशवंत काशिद, रघु यादव ने बताया कि आज के युवक नशे व पश्चिमी संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्हें एक सही दिशा के लिए साल के अंत में धार्मिक आयोजन के माध्यम से संस्कृति बचाने का एक प्रयास भी है। नौ दिवसीय श्री राम कथा में प्रथम दिन 26 दिसंबर को शोभायात्रा निकली जाएगी। 27 दिसंबर को शिव पार्वती विवाह, 28 दिसंबर को श्रीराम जन्म महोत्सव मनाया जाएगा। 29 दिसंबर को धनुष यज्ञ, राम जानकी विवाह, 30 दिसंबर को राम वनवास केवट प्रसंग, 31 दिसंबर भरत चरित्र प्रसंग, 1 जनवरी को अमर शहीद जटायु की कथा, 2 जनवरी को बाली वध लंका दहन एवं रामेश्वर स्थापना, 3 जनवरी को आखिरी दिन रावण वध, भगवान का राजतिलक एवं महाप्रसादी की जाएगी।
श्री रामकथा आयोजन स्थल को भगवामय किया गया। यहां पंडाल लगाया जा रहा है। पुरुष व महिलाओं को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था भी की जा रही है।
#इदर #क #मल #कषतर #म #शररम #कथ #क #लए #भमपजन #जन #कपउड #म #पडल #लगन #क #कम #शर #पहल #दन #दसबर #क #नकलग #शभयतर #Indore #News
#इदर #क #मल #कषतर #म #शररम #कथ #क #लए #भमपजन #जन #कपउड #म #पडल #लगन #क #कम #शर #पहल #दन #दसबर #क #नकलग #शभयतर #Indore #News
Source link