बालाघाट के खैरलांजी गांव में बाघिन ने किसान सुखराम उइके पर हमला कर उसकी जान ले ली। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि बाघिन पिछले दो दिनों से गांव में घूम रही थी। जांच जारी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 22 Dec 2024 06:19:38 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Dec 2024 06:56:19 PM (IST)
HighLights
- बाघिन ने खेत में किसान पर हमला किया।
- घटना के समय बाघिन शावक के साथ थी।
- वन विभाग की लापरवाही पर आक्रोश।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। तिरोड़ी थाना क्षेत्र के खैरलांजी निवासी एक किसान का बाघिन ने उसके खेत में रविवार को चार बजे शिकार कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व वन अमला मौके पर पहुंचा। किसान सुखराम पिता मुका उइके 50 वर्ष का शव बरामद किया।
दो दिन से गांव में बाघिन
घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं, लोगों का कहना है कि खैरलांजी में लगातार दो दिन बाघिन अपने शावक के साथ गांव में था। बाघिन ने एक मकान में घुसकर एक मवेशी को पहले घायल कर दिया। बाघिन और शावक को भगाने की मांग की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वन विभाग ठीक तरीके से गश्ती नहीं कर रहा है, महज केवल पटाखे थमा दिए गए है।
हल जोत रहे किसान पर हमला
जानकारी के अनुसार, किसान सुखराम उइके ग्राम खैरलांजी निवासी का खेत गांव से एक किलोमीटर दूर सिवनी जिला के ग्राम सिलारी में है। वो सुबह लगभग नौ बजे खेत में रबी धान की नर्सरी तैयार करने अकेले गया था। तभी खेत में हल चल रहा था कि बाघिन अचानक शावक के साथ आ गई।
इस बीच दोनों बैल हल से निकल कर भाग गए और बाघिन ने सुखराम पर हमला कर घसीटते हुए गन्ने के खेत में लेकर जाकर उसके शरीर के कुछ हिस्सा को खा लिया।
शोर मचाने पर भागी बाघिन
सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव सलामे ने बताया कि खेत के समीप काम कर रहे अन्य किसानों ने इस घटना को होते देख शोर मचाया। जिससे बाघिन गन्ने के खेत से भाग गई। इसके बाद से गांव में वन विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। किसान के परिवार में पत्नी के अलावा एक लड़का व तीन लड़की हैं।
खैरलांजी निवासी एक किसान खेत में रबी धान की नर्सरी तैयार करने बोवाई कर रहा था। तभी बाघिन ने उस पर हमला कर शिकार कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर आए है। जांच कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञानीराम गोटाफोड़े, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbalaghat-tigress-attacked-and-killed-farmer-who-was-plowing-spreading-terror-in-village-along-with-cub-8373316
#Tiger #Attack #हल #जत #रह #कसन #क #बघन #न #हमल #कर #मर #शवक #क #सथ #गव #म #फल #रख #ह #दहशत