0

64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत

Ulefone ने नया रग्ड स्मार्टफोन Armor X31 Pro लॉन्च किया है। यह इसकी X सीरीज में पहला रग्ड 5G स्मार्टफोन है। फोन धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें Dimensity 6300 SoC दिया गया है। यह 8GB रैम, और 256GB स्टोरेज से लैस है। फोन में 2TB तक स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है जिसके लिए कंपनी ने इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया है। यह फोन Android 14 पर रन करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Ulefone Armor X31 Pro price

Ulefone Armor X31 Pro की कीमत $399.99 (लगभग 34,000 रुपये) है। फोन Classic Black, Few Orange, और Lightsome Green जैसे कलर्स में आता है। इसे AliExpress से खरीदा जा सकेगा। सेल 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी। स्पेशल ऑफर के तहत फोन को 199.99 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। 
 

Ulefone Armor X31 Pro specifications

Ulefone Armor X31 Pro फोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होकर आता है। जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। स्टोरेज को 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है जिसके लिए कंपनी ने इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया है। 

कैमरा की बात करें तो फोन में रियर में सर्कुलर कैमरा आइलैंड में 64MP मेन सेंसर मिलता है। जिसमें Sony IMX682 सेंसर है। साथ में 25MP Night Vision (Sony IMX550) सेंसर दिया गया है और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। 

बैटरी की बात करें तो Ulefone Armor X31 Pro फोन 6,050 mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 18W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में NFC, IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह MIL-STD-810H सर्टीफिकेशन से लैस है। साथ ही इसमें IP68/69K रेटिंग भी दी गई है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#64MP #कमर #6050mAh #बटर #जस #तगड #फचरस #वल #रगड #फन #Ulefone #Armor #X31 #Pro #लनच #जन #कमत
2024-12-22 13:20:18
[source_url_encoded