महिला की एंबुलेंस में डिलीवरी कराई गई।
भोपाल में एक महिला की एंबुलेंस में डिलीवरी का एक मामला सामने आया है। रविवार सुबह करीब दस बजे 26 वर्षीय धन बाई को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई। दर्द अधिक बढ़ने पर एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी हो गई।
.
108 एंबुलेंस से तरुण ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर कोकता से हमें मरीज को काटजू अस्पताल लाना था। करीब 6 किमी की दूरी के बाद हमारे ईएनटी स्पेशलिस्ट शशिकांत अहिरवार की मदद से डिलेवरी हुई। जिसके बाद हमने महिला को अस्पताल पहुंचाया। अभी फिलहाल महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
9.51 बजे 108 एंबुलेंस द्वारा मरीज धन बाई को पिकअप किया। इस दौरान उनके साथ उनके पति महेंद्र भी साथ थे। करीब 6 किमी पहुंचने के बाद आनंद नगर पर महिला को पीड़ा बहुत अधिक हो गई।
जिसके बाद उनकी डिलीवरी करवाई गई। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, उसका वजन करीब 2.5 किलोग्राम है। अभी महिला और बच्चा दोनों अस्पताल में हैं, फिलहाल बच्चे का अभी कोई नाम नहीं रखा है।
#भपल #म #एबलस #म #हई #महल #क #डलवर #असपतल #पहचन #स #पहल #महल #न #दय #बचच #क #जनम #Bhopal #News
#भपल #म #एबलस #म #हई #महल #क #डलवर #असपतल #पहचन #स #पहल #महल #न #दय #बचच #क #जनम #Bhopal #News
Source link