0

IT Raid in Bhopal: भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा

आयकर विभाग ने भोपाल में कुछ बिल्डर और उनके करीबियों पर छापा मारा था। रविवार को आयकर विभाग की जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है। इस दौरान बिल्डर और उनके करीबियों के पास से 150 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों की जानकारी हाथ लगी है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 08:56:39 AM (IST)

Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 09:14:27 AM (IST)

आयकर विभाग ने त्रिशूल, क्वालिटी और ईशान बिल्डर और इनके करीबियों पर मारा था छापा।

HighLights

  1. 52 स्थानों पर 5 दिन तक चला आयकर विभाग का तलाशी अभियान।
  2. इस दौरान लगभग 10 करोड़ रुपये नकद और 25 लॉकर भी मिले थे।
  3. लॉकर में संपत्ति के दस्तावेज, ज्वेलरी और अन्य सामान भी मिला था।

नईदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल(IT Raid in Bhopal)। भोपाल के त्रिशूल, क्वालिटी और ईशान बिल्डर व उनके करीबियों के यहां बुधवार सुबह शुरू हुई आयकर छापे की कार्रवाई रविवार को पूरी हो गई। तलाशी अभियान में डेढ़ सौ से अधिक बेनामी संपत्तियों का पता चला है।

आयकर विभाग अब इनकी पड़ताल कर रहा है। लगभग 10 करोड़ रुपये नकद और 25 लॉकर भी मिले थे। कुछ लाकर खोले गए हैं। बाकी सोमवार को खोलने की तैयारी है। इन लॉकर में संपत्ति के दस्तावेज, ज्वेलरी और अन्य चीजें सामने आएंगी।

शेल कंपनियां होने की जानकारी मिली

इसके अतिरिक्त कुछ शेल कंपनियां होने की जानकारी भी पता चली है। यह ऐसी कंपनियां होती हैं जो कागजों पर बनी होती हैं, अधिकारिक कारोबार नहीं करतीं। अधिकतर जगह इनका उपयोग ब्लैक मनी को व्हाइट करने में किया जाता है।

naidunia_image

राजेश शर्मा एक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी

बता दें कि आयकर विभाग ने भोपाल में 49, इंदौर में दो और ग्वालियर में एक स्थान पर छापेमारी शुरू की थी। इसमें अधिकतर स्थान त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के राजेश शर्मा से जुड़े थे। राजेश शर्मा को एक पूर्व मुख्य सचिव का करीबी बताया जाता है। इसके अतिरिक्त रायपुर के एक कारोबारी का नाम भी आया है। इस कारोबारी ने बड़ी राशि निवेश कर रखी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-it-raid-in-bhopal-more-than-150-benami-properties-exposed-in-raids-on-three-builders-in-bhopal-8373414
#Raid #Bhopal #भपल #म #तन #बलडर #पर #छप #म #स #अधक #बनम #सपतत #क #खलस