0

वरुण बोले- पावरफुल शख्स की पत्नी ने पीछा किया था: पुलिस बुलाने पर मामला संभला; एक फैन ने जबरन किस किया था

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन ने हाल ही में उस घटना को याद किया है, जब एक फैन ने उनका घर तक पीछा किया था। सिचुएशन इतनी खराब हो गई थी कि पुलिस बुलानी पड़ी थी।

वरुण ने बताया कि जो महिला उनका पीछा कर रही थी, वो एक पावरफुल शख्स की पत्नी थी। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार एक फैन ने उन्हें जबरदस्ती किस कर लिया था।

वरुण बोले- मेरे नाम पर महिला को फ्रेम किया गया था

रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में वरुण ने कहा- एक बार एक महिला बिना मेरी परमीशन के घर में घुस गई थी। वह बहुत पावरफुल शख्स की पत्नी थी। लेकिन उसे फंसाया जा रहा था। कोई मेरे नाम का इस्तेमाल करके उससे बात कर रहा था। वह मेरे घर के बारे में सब कुछ जानती थी। उसे लगा कि मैं अपने परिवार को छोड़ने जा रहा हूं।

यह बहुत डरावना हो गया था। मुझे पुलिस बुलानी पड़ी थी। महिला कांस्टेबल ने अंदर आकर उसे संभाला था।

फैन ने वरुण को जबरन किस कर लिया था

वरुण ने आगे उस घटना को याद किया जब एक फैन ने उन्हें जबरन किस कर लिया था। इस कारण वे असहज महसूस करने लगे थे। एक्टर ने यह भी बताया कि एक बार किसी ने उनके बट पर चुटकी काट ली थी।

वरुण ने कहा कि जब उनके साथ इस तरह की घटना होती है, तो वे तुरंत सोचने लगते हैं कि महिलाओं के लिए यह कितना बुरा होगा। उन्होंने कहा- मुझे महिलाओं के लिए बुरा लगता है क्योंकि मैं खुद को उनकी स्थिति में रखता हूं। अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो उनके साथ यह और भी बुरा होगा।

Source link
#वरण #बल #पवरफल #शखस #क #पतन #न #पछ #कय #थ #पलस #बलन #पर #ममल #सभल #एक #फन #न #जबरन #कस #कय #थ
2024-12-23 03:30:22
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvarun-said-the-powerful-mans-wife-was-following-me-134164482.html