0

बारातमारी के जंगल में मिला लापता युवक का शव: 10 दिन से लापता था युवक जंगल में चरवाहों ने देखा, पुलिस कर रही जांच – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के हर्रई के ग्राम बारातमारी के जंगल में पहाड़ी पर एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। शव पुराना होने की वजह से पूरी तरह से खराब हो चुका है। मृतक की शिनाख्त सिवनी के मुआरी निवासी 45 वर्षीय नेतराम पिता मोहलाल यादव के रूप में हुई है।

.

नेतराम दस दिनों से लापता था। सिवनी थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज है। टीआई ओमेश मार्को ने बताया कि बारातमारी के जंगल में सुबह नेतराम का शव फंदे पर लटका मिला है। शव पुराना होने की वजह से पूरी तरह से खराब हो चुका है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ चरवाहे मवेशी लेकर जंगल गए थे जिन्होंने शव को फंदे पर लटका देखा था और पुलिस को सूचना दी थी।

पुलिस टीम ने शव को जिला अस्पताल लाकर उसका पीएम कराया है। मृतक मानसिक रूप से बीमार था। वह अचानक घर से गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर परिजनों ने 12 दिसम्बर को नेतराम की गुमशुदगी सिवनी थाने में दर्ज कराई थी। हर्रई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#बरतमर #क #जगल #म #मल #लपत #यवक #क #शव #दन #स #लपत #थ #यवक #जगल #म #चरवह #न #दख #पलस #कर #रह #जच #Chhindwara #News
#बरतमर #क #जगल #म #मल #लपत #यवक #क #शव #दन #स #लपत #थ #यवक #जगल #म #चरवह #न #दख #पलस #कर #रह #जच #Chhindwara #News

Source link