0

ODI और T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर को भी मिली जगह – India TV Hindi

Image Source : GETTY
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है और अब इसके लिए न्यूजीलैंड की दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में है। पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम होगी। जहां वह तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। फुट टाइम कप्तान बनने के बाद सेंटनर का ये पहला दौरा होगा। 

बेवॉन जैकब्स की लगी लॉटरी

न्यूजीलैंड की टी20 टीम में बेवॉन जैकब्स को पहली बार मौका मिला है। उन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है और वह बेहतरीन लय में चल रहे हैं। उनके पास पावर हिटिंग क्षमता भी मौजूद है। उन्होंने अभी तक 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 287 रन और 12 लिस्ट-ए मैचों में 130 रन बनाए हैं। वह जरूरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते हैं। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था और वह न्यूजीलैंड की तरफ से भी खेलने के लिए तैयार हैं। 

सेलेक्टर सैम वेल्स ने दी बधाई

न्यूजीलैंड की टीम के सेलेक्टर सैम वेल्स ने जैकब्स को स्क्वाड में चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह बेवॉन और उनके परिवार के लिए एक रोमांचक समय है। वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और हम उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भेजने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने लंबे फॉर्मेट में दिखाया है कि उनके पास एक अच्छी तकनीक और स्वभाव है। 

विल ओ’रूर्के को दिया गया रेस्ट

युवा विकेटकीपर मिच हे को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज में उन्हें विकेटकीपिंग कवर के तौर पर चुना गया है। क्योंकि वनडे में टॉम लैथम मुख्य विकेटकीपर होंगे। विल ओ’रूर्के, विल यंग और लैथम को सिर्फ वनडे टीम में चुना गया है। जबकि जैकब्स, फॉल्क्स और रॉबिन्सन को सिर्फ टी20 टीम में जगह मिली है। विल ओ’रूर्के को टी20 टीम से रेस्ट दिया गया है। क्योंकि उन्होंने भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी 8 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था। 

न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, टिम रॉबिन्सन (केवल टी20), विल यंग (केवल वनडे), विल ओ’रूर्के (केवल वनडे), बेवॉन जैकब्स (केवल टी20), टॉम लैथम (केवल वनडे), जैक फॉल्क्स (केवल टी20)। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में कर दिया बड़ा करिश्मा, ऐतिहासिक कमाल करने वाली पहली टीम

हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय प्लेयर

Latest Cricket News



Source link
#ODI #और #T20 #सरज #क #लए #नयजलड #क #टम #क #ऐलन #मबई #इडयस #क #इस #पलयर #क #भ #मल #जगह #India #Hindi
[source_link