अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक स्कूल टीचर एलिसा मैककॉमन को 12 साल के छात्र के साथ दुष्कर्म के मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा उसे पांच छात्रों के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दी गई है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 12:24:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 12:24:00 PM (IST)
वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। अमेरिका के टेनेसी राज्य में 12 साल के छात्र से दुष्कर्म के मामले में महिला स्कूल टीचर को 25 साल की सजा सुनाई गई है। स्कूल टीचर 12 साल के छात्र से प्रेग्रेंट हो गई। इसका खुलासा डीएनए रिपोर्ट से हुआ था। एलिसा मैककॉमन टिप्टन काउंटी में चौथी क्लास की टीचर थी।
बता दें कि मैककॉमन टीचर रहते हुए 21 छात्रों को अपने जाल फंसाया। इन छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने कबूल किया कि 21 में से 5 छात्रों के साथ उसने संबंध बनाए थे। यह सभी छात्र 10 से 13 से साल की उम्र के हैं।
सर्किट कोर्ट के जज ब्लेक नील ने मैककॉमन को पांच छात्रों के साथ दुष्कर्म ने करने का दोषी माना है। उसको 25 साल की सजा सुनाई है, जिसमें उसको पैरोल तक नहीं दी जाएगी।
टीचर कहलाएगी हिंसक यौन अपराधी
मैककॉमन की पहचान अब एक हिंसक यौन अपराधी की हो गई है। उसको सजा पूरी होने के बाद इस नाम को रजिस्टर कराना पड़ेगा। वह अपने किसी भी पीड़ित से नहीं मिल सकेगी। पीड़ित परिवारों में से एक ने उससे कहा कि तुम नरक में जलोगी। यही तुम्हारी असली सजा होगी। उसका टीचिंग साइसेंस भी परमानेंट रद्द कर दिया है।
मां से दोस्ती कर बच्चों के करीब पहुंची
स्थानीय अमेरिकी समाचार आउटलेट WREG ने बताया कि मैककॉमन काफी शातिर महिला है। उसने छात्रों से संबंध बनाने से पहले उनकी माताओं से दोस्ती की। छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले, जिससे उनकी पसंद के बारे में जान सके। उनके साथ वीडियो गेम खेलकर दोस्ती बनाई।
रिपोर्ट के अनुसार वह 12 साल के बच्चे के प्यार सनकी हो गई थी। उसने उसको एक दिन में 200 से अधिक बार कॉल किया था। स्नैपचैट पर अपने कई अश्लील तस्तवीरें भेजीं। बच्चे को कई बार धमकाकर संबंध तक बनाए। वह रिश्ता तोड़ने पर आत्महत्या करने की बात कहती थी। छात्र की मां ने मोबाइल पर महिला टीचर के आपत्तिजनक मैसेज पढ़ लिए थे। उसके बाद उसने स्कूल में शिकायत की थी।
DNA रिपोर्ट से मिला बड़ा सबूत
WREG के अनुसार 12 साल का छात्र ही महिला के बच्चे का पिता है। डीएनए की रिपोर्ट सामने आने के बाद इस बात का खुसाला हुआ।
डीएनए सबूत मिलने के बाद पता चला कि वह लड़का ही उस बच्चे का पिता है। हालांकि, एक न्यायाधीश ने फैसला सुनाया
कोर्ट ने सुनाए तीन फैसले
- मैककॉमन होने वाले बच्चे से नहीं मिल सकेगी।
- पीड़ित छात्र की मां होने वाले बच्चे को पालेगी।
- मैककॉमन का टीचिंग लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द।
Source link
#अमरक #म #महल #टचर #न #छतर #स #बनए #यन #सबध #सल #क #बचच #स #हई #परगनट #ऐस #खल #ममल
https://www.naidunia.com/world-american-female-teacher-had-sexual-relation-with-21-student-pregnant-with-12-year-old-boy-8373424