0

इंदौर में सहकारी संस्था के असिस्टेंट मैनेजर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति मिली

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर के असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई के घर सहित 5 ठिकानों पर छापा मारा है। इंदौर और धार के मानपुर में इस मामले में कार्रवाई जारी है। शुरुआती जांच में ही 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिलने की सूचनाएं सामने आ रही हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 12:40:33 PM (IST)

Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 01:03:07 PM (IST)

असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर के असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई के ठिकानों पर छापा मारा। छापे की यह कारर्वाई मानपुर और धार के साथ एक साल पांच स्थानों पर चल रही है।

जांच के दौरान असिस्टेंट मैनेजर के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिलने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई और इनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को मिली थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम जांच के लिए इनके ठिकानों पर पहुंची है। खबर अपडेट हो रही है…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-lokayukta-raids-premises-of-assistant-manager-of-cooperative-institution-in-indore-property-worth-crores-found-8373426
#इदर #म #सहकर #ससथ #क #अससटट #मनजर #क #ठकन #पर #लकयकत #क #छप #करड #क #सपतत #मल