0

5 लाख से ज्यादा भक्तों ने लिया बाबा रणजीत हनुमान का आशीर्वाद, स्वर्ण रथ पर निकली प्रभातफेरी | baba ranjeet hanuman on golden chariot more than 5 lakh devotees took blessing

एक हजार पुलिसकर्मी रहे तैनात, सादी वर्दी में महिला पुलिस बल

प्रभातफेरी के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नजर आई। यात्रा के दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इनके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहीं।

5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

हजारों पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक करीब 5 लाख भक्त बाबा की प्रभातफेरी के गवाह बने।
शहरभर में 200 से ज्यादा मंचों पर प्रभातफेरी का स्वागत हुआ। भक्त नाचते-गाते जयघोष करते नजर आ रहे थे। वहीं

कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर लिया। इस दौरान भगवान राम और हनुमान जी की झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रभातफेरी के दौरान सफाई के इंतजाम भी नजर आए। यहां जैसे ही यात्रा आगे बढ़ी भक्त सड़कों की सफाई करते नजर आए।

मंत्री तुलसी सिलावट समेत, विधायक गोलू शुक्ला भी हुए शामिल

बाबा रणजीत हनुमान की इस स्वर्ण रथ यात्रा में मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे। इस दौरान इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला समेत कई साधु-संत भी यात्रा में शामिल हुए।

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त

मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि बाबा रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। सुबह 5 बजे स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले बाबा रणजीत हनुमान 11.15 बजे मंदिर परिसर में लौट आए। इस दौरान भक्त भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। दीपेश व्यास का कहना है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं।

यहां देखें तस्वीरें

baba ranjeet hanuman indore
baba ranjeet hanuman indore
Baba ranjeet hanuman prabhat pheri

Source link
#लख #स #जयद #भकत #न #लय #बब #रणजत #हनमन #क #आशरवद #सवरण #रथ #पर #नकल #परभतफर #baba #ranjeet #hanuman #golden #chariot #lakh #devotees #blessing
https://www.patrika.com/indore-news/baba-ranjeet-hanuman-on-golden-chariot-more-than-5-lakh-devotees-took-blessing-19256503