0

मुरैना में दिखा दुर्लभ और जहरीला रसेल वाइपर: ग्रामीण क्षेत्र में मिला एशिया का सबसे जहरीला सांप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू – Morena News

मुरैना के अंबाह स्थित महासुखपुरा गांव में एक खेत में एक दुर्लभ और बेहद जहरीले सांप रसेल वाइपर के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। एशिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक यह प्रजाति आमतौर पर भारत में नहीं पाई जाती है। घटना की सूचना पर पहुंचे स्नेक मित्

.

बता दें कि, महासुखपुरा गांव के खेतों में एक किसान ने इस सांप को देखा और उसकी खास बनावट और बड़ी लंबाई ने तुरंत ग्रामीणों का ध्यान खींचा। यह दुर्लभ सांप रसेल वाइपर था, जिसे एशिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। सांप को पहचानते ही ग्रामीणों ने वन विभाग और स्नेक मित्रों को सूचित किया। सांप के जहरीला होने की आशंका से ग्रामीण डरे हुए थे और लोग अपने घरों के आसपास सतर्क हो गए।

स्नेक मित्र ने पकड़ा

सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही स्नेक मित्र और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने विशेष उपकरणों और सावधानीपूर्वक रणनीति का इस्तेमाल करते हुए सांप को बिना किसी नुकसान के पकड़ लिया। रेस्क्यू अभियान में टीम ने ग्रामीणों को समझाया और उन्हें सांप से जुड़े जरूरी एहतियात के उपाय भी बताए।

सांप को जंगल में छोड़ा गया

रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने रसेल वाइपर को जंगल के एक सुरक्षित हिस्से में छोड़ा। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह सांप आमतौर पर भारत में नहीं पाया जाता है। इसके मुरैना में मिलने से यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि सांप किसी और स्थान से भटककर यहां आया होगा। वन विभाग इस प्रजाति के यहां पहुंचने की जांच कर रहा है।

जंगल में जाता मिला सांप

जंगल में जाता मिला सांप

रसेल वाइपर, बेहद खतरनाक और दुर्लभ प्रजाति

रसेल वाइपर को दुनिया के सबसे घातक सांपों में गिना जाता है। इसका विष इतना ताकतवर होता है कि यह इंसान और जानवर दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, रसेल वाइपर मुख्यतः दक्षिण एशिया में पाया जाता है। इसका मुरैना के क्षेत्र में मिलना बेहद असामान्य है।

थाना प्रभारी और वन विभाग की प्रतिक्रिया

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह के खतरनाक जीव या सांप दिखाई दें तो वे तुरंत वन विभाग को सूचित करें। विभाग का कहना है कि सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा किए गए रेस्क्यू से किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता है।

#मरन #म #दख #दरलभ #और #जहरल #रसल #वइपर #गरमण #कषतर #म #मल #एशय #क #सबस #जहरल #सप #सरप #मतर #न #कय #रसकय #Morena #News
#मरन #म #दख #दरलभ #और #जहरल #रसल #वइपर #गरमण #कषतर #म #मल #एशय #क #सबस #जहरल #सप #सरप #मतर #न #कय #रसकय #Morena #News

Source link