मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयुष जैन और सचिन झरिया ने 6161 नाम से गैंग बनाई है। इस गैंग ने क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम दिया। 15 दिन पहले एक कारोबारी पर जानलेवा हमला करने के बाद से दोनों फरार थे और पुलिस को चुनौती दे रहे थे।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 01:55:53 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 02:05:13 PM (IST)
HighLights
- आयुष जैन और सचिन झरिया को कटनी से पकड़ा
- वायरल हुई थी पुलिस का मजाक उड़ाने वाली पोस्ट
- पूछताछ जारी, पुराने अपराधों की फाइल भी खुलेगी
ब्यूरो, जबलपुर। मध्य प्रदेश में पुलिस ने आखिर बता ही दिया कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। मामला जबलपुर का है। आयुष जैन और सचिन झरिया नाम के दो अपराधियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर पुलिस को चुनौती दी थी कि ‘पकड़ सको तो पकड़ लो 6161’।
इन पर हत्या की कोशिश करने के आरोप हैं। केस दर्ज हुए 15 दिन बीत गए थे, लेकिन पकड़ से फरार थे। आरोपियों की पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और दोनों को कटनी से धर दबोचा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई चुनौती, पुलिस महकमे में मचा था हड़कंप
- अपराधियों की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके पुलिस के आला अधिकारियों के मोबाइल तक पहुंचने के बाद हड़कंप की स्थिति थी। अधिकारी कोई बयान देने की स्थिति में नहीं थे।
- तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई और आरोपियों की युद्ध स्तर पर तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने अपना पूरा खुफिया तंत्र लगा दिया और दोनों को चंद घंटों में ही कटनी से गिरफ्तार कर लिया गया।
- अब आरोपी पछता रहे हैं। मान रहे हैं कि पुलिस का मजाक उड़ाने वाली पोस्ट करना गलत था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनकी गैंग के पुराने अपराधों की फाइल भी खोली जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-pakad-sako-to-pakad-lo-6161-criminals-fearless-in-madhya-pradesh-giving-open-challenge-to-the-police-8373429
#पकड #सक #त #पकड #ल #6161.. #अपरधय #न #पलस #क #द #थ #खल #चनत #अब #हथपर #जड #रह