यह पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां सांवेर रोड पर स्थित पुष्टा फैक्ट्री में भीषण आग गई। आग की चिंगारी पास की फैक्ट्री में जा पहुंची है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। जिसके बाद आग बुझाई गई।
जानकारी के मुताबिक, आग को लगे हुए करीब 1 घंटे का समय हो गया है। इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास लगातर कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए थे। आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। दमकल की 6 के करीब गाड़ियां और 30 से ज्यादा फा.रकर्मी आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं।
Source link
#इदर #कमकल #फकटर #म #आग #लगन #स #हडकप #आसमन #म #छय #कल #धआ #indore #news #Panic #due #fire #Indore #chemical #factory #black #smoke #sky
https://www.patrika.com/indore-news/indore-news-panic-due-to-fire-in-indore-chemical-factory-black-smoke-in-sky-19256828