सिंगरौली जिले के बैढ़न जिला मुख्यालय थाना रोड पर आज दोपहर एक बेकाबू स्कूल बस चालक ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों ही राहगीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों राहगीर बैढ़न के ही
.
स्थानीय लोगों के अनुसार बस क्रमांक एमपी 09 FA 1798 जिस पर संजय मिडिल स्कूल सिद्धि खुर्द सिंगरौली लिखा हुआ है। वह बैढ़न थाने की तरफ से तेजी से आई और राजीव कॉम्प्लेक्स के पास सड़क पर चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। मौके पर दोनों ही राहगीर अचेत अवस्था पर सड़क में गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
स्कूल बस में सवार थे बच्चे।
थाने नहीं पहुंची शिकायत
जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि इस मामले की रिपोर्ट अभी तक थाने में नहीं की गई है। लेकिन इसमें स्कूल बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है और ऐसा तब हुआ जब स्कूल बस में बच्चे भी सवार थे। यातायात पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी पक्ष थाने में आकर शिकायत करता है तो बस संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
#सगरल #म #सकल #बस #न #द #क #मर #टककर #बस #म #मजद #थ #बचच #सथनय #लग #न #पहच #घयल #क #असपतल #Singrauli #News
#सगरल #म #सकल #बस #न #द #क #मर #टककर #बस #म #मजद #थ #बचच #सथनय #लग #न #पहच #घयल #क #असपतल #Singrauli #News
Source link