इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को लहसुन में 15 से 20 की बढ़ोतरी बताई गई।
.
वहीं, आलू में लेवाली कमजोर बनी हुई है। साथ ही मांग भी कमजोर बनी हुई। प्याज मंडी में बाजार स्थिर बना हुआ है। उधर, लहसुन मंडी में बीते सप्ताह किसानों के हंगामे और प्रदर्शन के बाद सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से नीलामी होती नजर आई। किसान भी अच्छे भाव मिलने से संतुष्ट नजर आए।
मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचे किसान
आलू मंडी में राशन ज्योति 1600 से 1700 एवरेज, 1200 से 1400 गुल्ला, 8000 से 10000 चिप्स आलू, 2500 से 2700 रुपए क्विंटल पर बिका। 25 हजार कट्टों (1 कट्टे 60 किलो) की आवक बताई गई।
लहसुन मंडी में अच्छी क्वालिटी का माल 26 से 27 हजार (बॉक्स में) एवरेज 22 से 24 हजार बारीक 14 से 16 हजार रुपए क्विंटल पर बिका।
आवक 6 से 7 हजार कट्टों की बताई गई। उधर, मंडी में महाराष्ट्र प्याज सुपर 18 से 20 हजार लोकल 15 से 17 हजार एवरेज 13 से 15 हजार गुल्ला 8 से 11 हजार रुपए क्विंटल पर बिका। आवक 40 से 45 हजार कट्टे की बताई गई।
#लहसन #क #भव #म #स #रपए #क #बढ़तर #इदर #मड #म #आल #क #लवल #कमजर #पयज #मड #म #बजर #सथर #Indore #News
#लहसन #क #भव #म #स #रपए #क #बढ़तर #इदर #मड #म #आल #क #लवल #कमजर #पयज #मड #म #बजर #सथर #Indore #News
Source link