पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जुन्नारदेव में क्षेत्रीय कमेटी की मीटिंग ली।
छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने रविवार को जिले में कोयला खदान नहीं खुलने और लाड़ली बहना योजना पर सवाल खड़ा कर भाजपा सरकार को घेरा।
.
3 दिवसीय प्रवास के दौरान नकुलनाथ ने जुन्नारदेव में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ये ट्रिपल इंजन की सरकार बताते हैं लेकिन क्षेत्र में नई कोयला खदाने अभी तक नहीं खुली। इन्होंने चुनाव में वादा किया था कि अगर खदाने नहीं खुली तो मुझे क्षेत्र में घुसने नहीं देना तो आप उनकी बात रख लीजिएगा। प्रदेश सरकार लाड़ली बहना से किए वादे भी नहीं निभा पा रही है।
उन्होंने कहा कि कई बहनों का इससे नाम काट दिया और बाकी को ₹ 3000 के बजाए ₹1200 देकर काम चला रहे हैं। इन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के कारण लाड़ली बहना योजना चालू रखी थी। अब इस बार दिल्ली चुनाव में बीजेपी से पहले आप नेता अरविंद केजरीवाल ने बहनों की योजना की घोषणा ने इनकी योजना खत्म कर दी।
बोले-मैं और कमलनाथ आखरी दम तक छिंदवाड़ा में रहेंगे पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा, अब मैं छिंदवाड़ा और पांढुरना में प्रत्येक माह में क्षेत्रीय कमेटी के साथ संबंधित मोर्चा संगठनों की मीटिंग लूंगा। कार्यकर्ताओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आपके नेता कमलनाथ जी 45 साल से आपके साथ थे और आगे भी रहेंगे। मैं भी आपको वचन देता हूं कि मैं भी आखिरी दम तक आपके साथ रहूंगा। हमको वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेते हुए नए लोगों को जोड़कर कांग्रेस संगठन की नई टीम बनानी है। अभी हमारे पास बहुत समय है, आप निराशा छोड़कर आगे बढ़ें।
#परव #ससद #बलचनव #म #कए #वद #नह #नभ #रह #सरकर #नकलनथ #न #कह #महरषटर #चनव #क #करण #लड़ल #बहन #यजन #चल #रख #थ #Chhindwara #News
#परव #ससद #बलचनव #म #कए #वद #नह #नभ #रह #सरकर #नकलनथ #न #कह #महरषटर #चनव #क #करण #लड़ल #बहन #यजन #चल #रख #थ #Chhindwara #News
Source link