खरगोन कपास मंडी में भारतीय कपास निगम (CCI) की खरीदी में मनमानी को लेकर किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मंडी सचिव व सीसीआई अफसरों पर मनमानी के आरोप लगाए।
.
सीसीआई की खरीदी पूरी होने के बाद कुछ किसानों का कपास नीलाम नहीं हुआ। इसे लेकर दोपहर 1:30 बजे ऑफिस परिसर के बाहर किसानों ने हंगामा कर दिया। मंडी सचिव व सीसीआई अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने गेट बंदकर वाहनों को रोकने की भी कोशिश की। सूचना पर एसडीएम बीएल कलेश पहुंचे और उन्हें समझाइश दी।
किसान बोले- हर ग्रेड का खरीदें कपास
बलखड़िया के किसान आत्माराम यादव ने कहा कि खरीदी में सीसीआई अफसर मनमानी कर रहे हैं। किसानों का हर ग्रेड का कपास खरीदना चाहिए। पैसे लेकर वाहन नीलाम कराए जा रहे हैं।
मापदंडों पर हो रही सीसीआई खरीदी
कपास मंडी प्रभारी रामचंद्र भास्कर ने कहा- सीसीआई निर्धारित मापदंडों पर खरीदी कर रही है। आज भी 250 से ज्यादा वाहनों की खरीदी की गई। आरोप गलत हैं। कुछ ही किसान आंदोलन कर रहे हैं।
हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी।
किसानों का कहना है कि खरीदी में मनमानी की जा रही है।
#खरगन #म #CCI #क #खरद #म #मनमन #क #आरप #कसन #न #कय #अरधनगन #परदरशन #मड #परभर #बल #मपदड #पर #ह #रह #खरद #Khargone #News
#खरगन #म #CCI #क #खरद #म #मनमन #क #आरप #कसन #न #कय #अरधनगन #परदरशन #मड #परभर #बल #मपदड #पर #ह #रह #खरद #Khargone #News
Source link