0

IND vs AUS: अश्विन की जगह टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मिल सकती है एंट्री, BCCI जल्द करेगा ऐलान – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसके बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। जो कि टीम इंडिया के फैंस के लिए एक करारा झटका था। आर अश्विन जैसे महान खिलाड़ी को टीम इंडिया हमेशा मिस करेगी। इन सब के बीच एक खिलाड़ी को अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तनुश कोटियन हैं।

कौन है ये खिलाड़ी?

अश्विन के संन्यास के फैसले के कारण टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव किया जाएगा। रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच से पहले मुंबई के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया जाएगा। कोटियन को पहली बार टीम इंडिया की तरफ से बुलावा आया है। वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वह इस वक्त मुंबई की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं।

कैसा रहा है करियर

कोटियन के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 मैचों 101 विकेट झटके हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 1525 रन भी बनाए हैं। वह एक दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। जो अश्विन को अच्छे से रिप्लेस कर सकते हैं। वह राजस्थान रॉयल्स में अश्विन के साथ खेल चुके हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इंडिया ए के मैचों का भी हिस्सा रह चुके हैं। यह भी एक कारण हो सकता है कि उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

महिला वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने जीता चैंपियनशिप का खिताब, तीसरी बार किया ये कारनामा

श्रेयस अय्यर ने फंसे हुए मैच में लगा दी चौके और छक्कों की झड़ी, सूर्यकुमार यादव फ्लॉप

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #अशवन #क #जगह #टम #इडय #म #इस #खलड #क #मल #सकत #ह #एटर #BCCI #जलद #करग #ऐलन #India #Hindi
[source_link