स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तनुष मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
मुंबई के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। PTI के मुताबिक कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। तनुष 26 दिसंबर को चौथे (मेलबर्न) टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे।
26 वर्षीय कोटियन फिलहाल अहमदाबाद में मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। वह टीम में हाल ही में रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन की जगह लेंगे। कोटियन पहले भारत-ए टीम का हिस्सा थे, जिसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।
तनुष कोटियन का करियर मुंबई के तनुष कोटियन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 33 मैचों में 101 विकेट लिए हैं। कोटियन ने बल्लेबाजी में 2 शतक और 13 अर्धशतक के चलते 1525 रन बनाए हैं। लिस्ट ए के 20 मुकाबलों में तनुष के नाम 20 विकेट और 90 रन हैं। वहीं 33 टी20 में 6.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 33 विकेट लिए हैं और 87 रन बनाए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ 39 रन बनाए। साथ ही 2 विकेट भी लिए। भारत-ए के लिए खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मेलबर्न में ही 44 रन बनाए थे। पहले रिपोर्ट्स की माने तो स्पिनर अक्षर पटेल, अश्विन की जगह टीम का हिस्सा होने वाले थे।
IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में तनुष को कोई खरीददार नहीं मिला। 2024 में कोटियन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए IPL में डेब्यू किया था। हालांकि उनको सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 24 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी।
कोटियन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2024 में मात्र 1 मैच खेला था।
अश्विन की जगह लेंगे तनुष भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के आखिरी दिन यानी 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचे हुए 2 मैचों के लिए स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और तनुष कोटियन।
Source link
#अशवन #क #जगह #तनष #कटयन #भरतय #टम #म #शमल #मलबरन #टसट #म #टम #क #हसस #हग #चथ #टसट #दसबर #स
[source_link