Lenovo Xiaoxin 100M की चीन में कीमत 699 युआन (करीब 8,150 रुपये) है। प्रोजेक्टर खरीदने के लिए JD.com पर उपलब्ध है। इसे केवल व्हाइट कलर में पेश किया गया है।
Lenovo Xiaoxin 100M के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो स्मार्ट प्रोजेक्टर U-शेप्ड डायनामिक गिम्बल के साथ आता है, जो 210 डिग्री टिल्ट एंगल देता है। इसका वजन 0.8 किलोग्राम है। इसमें मौजूद ToF लेजर मॉड्यूल इंटेलिजेंट ऑटो-फोकस और कीस्टोन करेक्शन की अनुमति देता है, जो मैन्युअल एडजस्टमेंट के बिना क्लीयर और बेहतर तरीके से अलाइन पिक्चर दिखाता है। यह 1.1:1 थ्रो रेशियो के साथ आता है जो छोटे कमरों में भी बड़े प्रोजेक्शन को पॉसिबल बनाता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 2.4 मीटर की दूरी पर 100 इंच का प्रोजेक्शन साइज (16:9 रेशियो में) मिलता है।
इसमें 230 CVIA लुमेन ब्राइटनेस के साथ 1080P रिजॉल्यूशन मिलता है और यह HDR 10 और 4K डिकोडिंग को सपोर्ट करता है। प्रोजेक्टर में 4-कोर A55 सीपीयू और माली-जी52 जीपीयू मिलता है, जिसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Android 12 पर बेस्ड ZUI-बेस्ड सिस्टम पर चलता है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Lenovo Xiaoxin100M में Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। यह वायर्ड और वायरलेस स्क्रीन मिररिंग को भी सपोर्ट करता है। प्रोजेक्टर लो ब्लू लाइट और डिफ्यूज रिफ्लेक्शन के साथ आता है। इसमें HDMI, USB, AC पावर इनपुट और 3.5 mm ऑडियो जैक शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Lenovo #न #लनच #कय #समरट #परजकटर #100इच #सइज #म #दखएग #फल #सनम #जन #कमत
2024-12-23 16:39:26
[source_url_encoded