0

नगर निगम में कांग्रेस पार्षद ने दिया धरना: कहा- शाह के दोहरे चरित्र को उजागर करने शुरू किया जाएगा घर-घर दस्तक अभियान – Jabalpur News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर कांग्रेस का लगातार प्रदर्शन जारी है। संसद से लेकर सड़क पर कांग्रेस प्रदर्शन करती नजर आ रही है। इसी श्रृंखला में जबलपुर नगर निगम कांग्रेस पार्षद दल द्वारा निगम मुख्यालय में वीर शहीदों क

.

गृहमंत्री ने किया बाबा साहब का अपमान

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी कर उनका अपमान किया है वह अशोभनीय है, क्योंकि देश के अनेक लोग बाबा साहब को भगवान की तरह पूजते हैं, इसका विरोध जब हमारे नेता राहुल गांधी ने किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई इन दोनों ही बातों के विरोध में आज हम सभी कांग्रेस पार्षद धरने पर बैठे हैं।

घर-घर जाकर चलाएंगे अभियान

निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि अमित शाह द्वारा माफी नहीं मांगी जाएगी तो इसके बाद हमारा चरणबद्ध आंदोलन चलेगा और ये तब तक चलेगा ज़ब तक कि अमित शाह माफी मांगकर इस्तीफा नहीं देते है।

उन्होंने कहा कि हम लोग घर-घर जाकर आम जन को भी बताएंगे कि देश के गृहमंत्री ने दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। वहीं, कांग्रेस पार्षद,धरना प्रदर्शन के दौरान संविधान बचाओ के नारे लगाते भी नजर आए।

संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया था बयान

गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व ही संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था इसके बाद से ही उनके बयान के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं।

#नगर #नगम #म #कगरस #परषद #न #दय #धरन #कह #शह #क #दहर #चरतर #क #उजगर #करन #शर #कय #जएग #घरघर #दसतक #अभयन #Jabalpur #News
#नगर #नगम #म #कगरस #परषद #न #दय #धरन #कह #शह #क #दहर #चरतर #क #उजगर #करन #शर #कय #जएग #घरघर #दसतक #अभयन #Jabalpur #News

Source link