0

नया बाजार के 65 दुकानदारों को नोटिस जारी: बिना अनुमति किया था अतिरिक्त निर्माण, नगर निगम ने राशि जमा करने 3 दिन की दी – Jabalpur News

नगर निगम के स्वामित्व वाली नया बाजार मार्केट की 65 दुकानों के दुकानदारों को बाजार विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। दरअसल ये नोटिस दुकान संचालकों को इसलिए जारी किए गए हैं क्योंकि उनके द्वारा दुकानों में बिना निगम की अनुमति के अतिरिक्त निर्माण क

.

3 दिन की दी मोहलत

बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर मालवीय चौक स्थित नया बाजार मार्केट के सभी 65 दुकानदारों को नोटिस जारी कर 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। नोटिस के संबंध में बाजार अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम स्वामित्व वाली नया बाजार मार्केट की दुकानों के दुकानदारों को अतिरिक्त निर्माण का नियमितिकरण करने बार-बार नोटिस दिया गया। लेकिन नोटिस देने के बाद भी दुकान संचालकों ने रकम जमा नहीं की है।

राशि जमा नहीं करने पर हटाए जाएंगे अतिरिक्त निर्माण

बाजार विभाग अधीक्षक के अनुसार नया बाजार मार्केट के दुकानदारों को स्पष्ट कहा गया है की यदि 3 दिनों के भीतर उनके द्वारा रुपए जमा नहीं कराए गए तो ऐसी स्थिति में नगर निगम अतिरिक्त निर्माण हटाने की कार्यवाही करेगा।

#नय #बजर #क #दकनदर #क #नटस #जर #बन #अनमत #कय #थ #अतरकत #नरमण #नगर #नगम #न #रश #जम #करन #दन #क #द #Jabalpur #News
#नय #बजर #क #दकनदर #क #नटस #जर #बन #अनमत #कय #थ #अतरकत #नरमण #नगर #नगम #न #रश #जम #करन #दन #क #द #Jabalpur #News

Source link