0

महंगाई से राहत: टमाटर की स्थानीय आवक बढ़ने से गिर गए दाम, फुटकर में 20 रुपए प्रति किलो पर आए – Sagar News

लंबे चले बारिश सीजन की वजह से टमाटर की फसल खराब होने और आवक घटने से इस साल 11 माह के दौरान टमाटर के दाम 50 रुपए किलो से ऊपर रहे। मांग की अपेक्षा आपूर्ति कम होने से जून से अगस्त माह के बीच तो टमाटर के दाम 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे।

.

हालांकि वर्तमान में बाहरी और स्थानीय किसानों की फसल आने से मंडी में प्रतिदिन 15 टन टमाटर की आवक हो रही है। खपत 5 टन कम होने से दो दिन पहले तक 30 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहे टमाटर के दाम फुटकर में फिर 20 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं।

व्यापारी जमुना प्रसाद पटेल का कहना है कि मांग की अपेक्षा आपूर्ति ज्यादा होने से आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतें और कम हो सकती हैं। पिछले दो दिनों में नई फसल की लोकल आवक बढ़ने से अन्य हरी सब्जियों के दाम सामान्य हो रहे हैं। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय तबके को महंगाई से राहत मिलना शुरू हो गई।

राजस्थान, महाराष्ट्र और लोकल से प्याज की आवक

थोक व फुटकर सब्जी-फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजकुमार धामेचा ने बताया कि प्याज की लोकल एवं बाहरी आवक बढ़ने के कारण लोगों को महंगाई से राहत मिली है। वर्तमान में प्याज इंदौर, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं लोकल के आसपास के गांवों से आ रही है। नए साल में प्याज की नई फसल की लोकल आवक बढ़ने के बाद प्याज के दाम और गिरेंगे। वर्तमान में प्याज फुटकर में विभिन्न वैरायटियों में 15 से लेकर 25 रुपए किलो तक बिक रही है। मीडियम प्याज फुटकर में 20 रुपए किलो है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fprices-of-tomatoes-fell-due-to-increased-local-arrivals-retail-price-came-down-to-rs-20-per-kg-134173513.html
#महगई #स #रहत #टमटर #क #सथनय #आवक #बढ़न #स #गर #गए #दम #फटकर #म #रपए #परत #कल #पर #आए #Sagar #News