0

उमरिया में घायल तेंदुए का मुकुंदपुर में होगा इलाज: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और सामान्य वन मंडल की टीम ने किया था रेस्क्यू – Umaria News

पाली परिक्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास मिला घायल तेंदुआ, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और सामान्य वन मंडल की टीम ने किया रेस्क्यू

उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल के पाली वन परिक्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक घायल तेंदुआ मिला, जिसे रेस्क्यू कर मुकुंदपुर भेजा गया। तेंदुआ का इलाज मुकुंदपुर में विशेषज्ञों की टीम करेगी। सोमवार को पाली परिक्षेत्र के मुंदरिया स्टेशन के पास ट्रेन क

.

घायल अवस्था में तेंदुआ रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में छिपा हुआ था। सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और सामान्य वन मंडल की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुआ की निगरानी शुरू की। विशेषज्ञों की टीम द्वारा तेंदुआ का मुकुंदपुर में इलाज किया जाएगा।

रेस्क्यू में लगा दस घंटे का समय

घायल तेंदुआ को रेस्क्यू करने में लगभग 10 घंटे का समय लगा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने तेंदुआ को पिंजरे में कैद कर मुकुंदपुर भेजा। तेंदुआ की पूंछ कट गई है और पिछले पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिस कारण वह चलने में असमर्थ है। डीएफओ विवेक सिंह ने बताया कि गश्ती दल को तेंदुआ के घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने सतर्कता से तेंदुआ का रेस्क्यू किया। अब मुकुंदपुर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तेंदुआ का इलाज करेगी।

#उमरय #म #घयल #तदए #क #मकदपर #म #हग #इलज #बधवगढ #टइगर #रजरव #और #समनय #वन #मडल #क #टम #न #कय #थ #रसकय #Umaria #News
#उमरय #म #घयल #तदए #क #मकदपर #म #हग #इलज #बधवगढ #टइगर #रजरव #और #समनय #वन #मडल #क #टम #न #कय #थ #रसकय #Umaria #News

Source link