0

Ken-Betwa River Link Project: पीएम मोदी कल आएंगे खजुराहो, करेंगे देश की पहली नदी जोड़ो ‘केन-बेतवा लिंक परियोजना’ का शिलान्यास

राष्ट्रीय नदी जोड़ो योजना के तहत पहली परियोजना का भूमि पूजन होने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो आएंगे। पीएम मोदी यहां केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 24 Dec 2024 09:47:13 AM (IST)

Updated Date: Tue, 24 Dec 2024 09:51:57 AM (IST)

केन-बेतवा लिंक परियोजना से एमपी और यूपी को फायदा होगा। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. खजुराहो में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी
  2. खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित होगा कार्यक्रम
  3. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

नईदुनिया, खजुराहो। देश की प्रथम नदी जोड़ो केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास 25 दिसंबर बुधवार को खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 44 हजार 605 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।

मप्र के 10 जिले और उत्तर प्रदेश के चार जिलों में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। परियोजना में होने वाले व्यय का 90 प्रतिशत भार केंद्र सरकार उठाएगी। प्रदेश के ऊपर वित्तीय भार मात्र 10 प्रतिशत आएगा।

इस परियोजना से 103 मेगावाट जल विद्युत एवं 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा, जिसका पूरा लाभ मध्य प्रदेश को मिलेगा। बुंदेलखंड का आर्थिक व सामाजिक विकास होगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

naidunia_image

परियोजना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

  • इस बीच, प्रभावित जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को परियोजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गुन्नौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि यह बुंदेलखंड अंचल के लिए महत्वाकांक्षी योजना है।
  • उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड की दो दशक पुरानी आस अब पूरी हो रही है। 18 साल से लंबित केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ क्षेत्र की प्यास के बुझने के साथ ही जीवन बदलने का ऐतिहासिक पड़ाव भी है।’
  • ‘चार दशके से बुंदेलखंड की जनता को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, वह दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़संकल्प से आ गया है। साथ ही भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना पूरा हुआ।’
  • लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कलश यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है एवं कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। सभी जगह ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
  • इस योजना को लेकर सभी गावों में दीवार लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से भी लोगों में केन बेतवा लिंक परियोजना के बारे में बताया जा रहा है।

यहां भी क्लिक करें – PM Modi की उपस्थिति में पार्वती, कालीसिंध, चंबल जोड़ो परियोजना का MoU हुआ साइन

खजुराहो पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

पीएम मोदी के आगमन को लेकर छतरपुर पुलिस द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लान बनाया गया है, जिसका रूट चार्ट जारी किया जा रहा है। डायवर्सन प्लान के तहत छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी से कार्यक्रम में आने वाले वाहन की मंजू नगर रोड में फेस्टिवल ग्राउंड, लालगांव, प्रेम गिरी मंदिर, एएसआई ग्राउंड में पार्किंग रहेगी।

naidunia_image

महोबा, राजनगर, चंदला, गौरीहार, लवकुशनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बलवंत सिंह महाविद्यालय परिसर पार्किंग, एमपीटी पार्किंग विवेकानंद चौराहा, टूरिस्ट ग्राउंड, आदिवर्त पार्किंग में पार्क करेंगे, जिला दमोह तरफ से आने वाली जो बसे छतरपुर होकर आएंगी वह गंज से राजनगर रोड एवं पन्ना तरफ से आने वाली बसें टोरिया टेक से डायवर्ट होकर आएंगी।

पन्ना, चंद्रनगर तरफ से कार्यक्रम में आने वाले समस्त वाहन टोरिया टेक से सूरजपुरा रनेह फॉल, अचनार बाईपास से होते हुवे पायल तिराहा तक आएंगे, विक्रमपुर तरफ से आने वाले वाहन गोकुल धाम होते हुए खजुराहो आएंगे, रानेहफॉल चंद्रनगर से आने वाले वाहन अचनार बाईपास से पायल तिराहा तक आएंगे।

यहां भी क्लिक करें – कान्ह नदी का प्रदूषित पानी अब भी मिल रहा शिप्रा नदी में, कोई रोक नहीं

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fchhatarpur-ken-betwa-river-link-project-pm-modi-will-come-to-khajuraho-will-lay-the-foundation-stone-of-ken-betwa-nadi-jodi-pariyojana-8373566
#KenBetwa #River #Link #Project #पएम #मद #कल #आएग #खजरह #करग #दश #क #पहल #नद #जड #कनबतव #लक #परयजन #क #शलनयस