0

खाद-बीज व्यापारी ने दुकान में फांसी लगाई: रात 11 बजे पत्नी ने शटर खोला तो फंदे पर देखा, फोन न रिसीव करने पर हुई थी शंका – Khandwa News

दुकान में टेबल के सहारे व्यापारी ने पंखे पर रस्सी का फंदा बनाया।

खंडवा में सोमवार देर रात एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी ने दुकान के भीतर ही रस्सी से फंदा बनाया और पंखे से लटक गया। रात तक घर नहीं लौटने और फोन रिसीव ना करने पर पत्नी को शंका हुई। वह दुकान पहुंची तो भीतर से शटर लगा हुआ था। शटर ख

.

घटना जलेबी चौक स्थित अनाज मंडी के बाहर कृष्णा एग्रो एजेंसी की है। दुकान संचालक अनिल उर्फ अशोक पाटीदार ने खुदकुशी कर ली। मामले का खुलासा रात 11 बजे हो पाया। शव को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक पाटीदार मूल रूप से ग्राम गांधवा के रहने वाले थे। वे परिवार के साथ शहर के गौतम नगर क्षेत्र में निवास करते थे। इधर, आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।

#खदबज #वयपर #न #दकन #म #फस #लगई #रत #बज #पतन #न #शटर #खल #त #फद #पर #दख #फन #न #रसव #करन #पर #हई #थ #शक #Khandwa #News
#खदबज #वयपर #न #दकन #म #फस #लगई #रत #बज #पतन #न #शटर #खल #त #फद #पर #दख #फन #न #रसव #करन #पर #हई #थ #शक #Khandwa #News

Source link