0

ट्रंप की शपथ से पहले एक्शन, बांग्लादेश के हालात पर अमेरिका ने की मुहम्मद यूनुस से बात – India TV Hindi

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस

Image Source : AP
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस

सैन फ्रांसिस्को: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों पर बड़े पैमाने पर हमले को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से बात की है। बातचीत के दौरान दोनों ने बांग्लादेश में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई। व्हाइट हाउस ने सुलिवन और यूनुस के बीच बातचीत के विवरण में कहा, “दोनों नेताओं ने सभी लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो।”

अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने समृद्ध, स्थिर और लोकतांत्रिक बांग्लादेश के लिए अमेरिकी समर्थन को दोहराया और दक्षिण एशियाई राष्ट्र के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने में अपने देश के निरंतर समर्थन की पेशकश की। यह बातचीत बाइडेन प्रशासन द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता सौंपने से एक महीने से भी कम समय पहले हुई है। ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

लोग कर रहे हैं मदद की अपील

हिंदू एक्शन ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ क्रूर हमलों की परेशान करने वाली खबरें सामने आती रहती हैं, खासकर पिछले दो हफ्तों में, क्योंकि जमीन पर प्रभावित लोगों से मदद की अपीलें आ रही हैं। हिंदू एक्शन के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले साढ़े पांच महीनों में जो कुछ हुआ है, उससे साफ पता चलता है कि ‘मुहम्मद यूनुस जमात-ए-इस्लामी में अपने सहयोगियों को रोकने में विफल रहे हैं, जो अब देश भर में घूम रहे हैं, मंदिरों को जला रहे हैं, लोगों की हत्या कर रहे हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं और हिंदू समुदाय के पुजारियों और नेताओं को कैद करके उन पर अत्याचार कर रहे हैं।’ 

बांग्लादेश में हिंदुओं का प्रदर्शन

Image Source : AP

बांग्लादेश में हिंदुओं का प्रदर्शन

प्रतिबंध लगाना है जरूरी

चक्रवर्ती ने कहा, ‘जैसा कि कांग्रेसी थानेदार ने कहा है, बांग्लादेश पर प्रतिबंध लगाना हमारे वर्तमान प्रशासन और आने वाले प्रशासन दोनों के लिए जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम बांग्लादेश की सीमाओं के भीतर हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों के लिए सुरक्षित स्वायत्त क्षेत्रों के लिए स्पष्ट रूप से एक रास्ता तैयार करें।’

संसद में उठा मुद्दा

देखने वाली बात यह भी है कि, सुलिवन और यूनुस के बीच बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में भारतीय मूल के सदस्य श्री थानेदार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा उठाया था। थानेदार ने कहा था कि अब समय आ गया है कि संसद इस मामले पर कार्रवाई करे। थानेदार ने अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में कहा था, ‘‘बहुसंख्यक भीड़ ने हिंदू मंदिरों, हिंदू देवी-देवताओं और शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करने वाले हिंदुओं को बर्बाद कर दिया है।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘अब समय आ गया है कि अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिकी सरकार कार्रवाई करे।’’ 

यह भी पढ़ें:

कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से ढह गया सांता क्रूज घाट, देखें तबाही का VIDEO

ब्राजील में पुल ढहने से कम से कम 2 लोगों की मौत, दर्जनों लोग हैं लापता; देखें VIDEO

Latest World News



Source link
#टरप #क #शपथ #स #पहल #एकशन #बगलदश #क #हलत #पर #अमरक #न #क #महममद #यनस #स #बत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-nsa-jake-sullivan-and-muhammad-yunus-express-commitment-to-protect-human-rights-in-bangladesh-2024-12-24-1100103