0

Radiation Fog क्‍या है? Pakistan से दिल्‍ली और बंगाल तक यह कैसा कोहरा, Nasa की सैटेलाइट इमेज से समझ‍िए!

Radiation Fog : गंगा के मैदानी इलाकों में बीते कई दिनों से जबरदस्‍त ठंड पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का आलम यह है कि अधिकतम तापमान भी 10 से 12 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़क गया है। पाकिस्‍तान से दिल्‍ली और बंगाल तक तमाम शहर और गांव कोहरे की चपेट में हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) की लेटेस्‍ट सैटेलाइट इमेज में कोहरे की व्‍यापकता को दिखाया गया है। नासा के टेरा सैटेलाइट (Terra satellite) ने यह तस्‍वीर ली है। इसे रेडिएशन फॉग के रूप में क्‍लासिफाइड किया गया है। आइए जानते हैं, क्‍या होता है रेडिएशन फॉग? 
 

What is Radiation Fog  

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, इस प्रकार का कोहरा रात में बनता है जब जमीन पर तापमान ठंडा होता है, हवा की स्‍पीड कम होती है और उसमें पर्याप्त नमी होती है। यह कोहरा गंगा के मैदानी इलाकों से लेकर घाटियों तक को अपनी चपेट में लेता है। 

इस तरह के कोहरे के कारण यातायात व्‍यवस्‍था पर सबसे ज्‍यादा असर होता है। हाल के दिनों में कोहरे के कारण विमान सेवाओं से लेकर रेल यातायात और सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोहरे में दुघर्टना होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। 
 

Source link
#Radiation #Fog #कय #ह #Pakistan #स #दलल #और #बगल #तक #यह #कस #कहर #Nasa #क #सटलइट #इमज #स #समझए
2024-01-22 13:59:42
[source_url_encoded