0

परीक्षा में नकल करते पकड़ाया नाबालिग, घर आकर लगाई फांसी: धार के निजी स्कूल में शिक्षक ने पकड़ा था, पुलिस की जांच जारी – Dhar News

नारायण रघुवंशी (15) ने गांव स्थित अपने घर में ही फांसी लगा ली।

धार जिले के उटावद में सोमवार को एक नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गांव की ही निजी स्कूल में पढ़ता था। दोपहर को प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षक ने उसे नकल करते हुए पकड़ा था। इसके बाद से ही वह परेशान था।

.

इसके बाद घर आकर रात में उसने फांसी लगा ली। घर के पिछले कमरे में परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा। इसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया हैं।

प्री-बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया था

जानकारी के अनुसार, नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम उटावद निवासी नारायण पिता सुरेश रघुवंशी (15) ने गांव स्थित अपने घर में ही फांसी लगा ली। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस काे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

परिजनाें ने बताया कि नारायण धार के एक निजी स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ता था। मुख्य परीक्षा के पहले स्कूल में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। सोमवार काे परीक्षा के दौरान छात्र को परीक्षा केंद्र पर नकल करते हुए पकड़ा गया था।

भाई ने फंदे पर लटका देखा शव

इसके बाद दोपहर करीब 4 बजे नारायण घर लौटा था। उसने स्कूल में नकल वाली बात भी परिजनों को बताई थी। इसके बाद नारायण को उसके भाई ने फंदे पर लटका देख घटना की सूचना दी। इसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नारायण के पिता किसान होने के साथ ही दूध का व्यापार करते है। अचानक हुई घटना के बाद परिजन सदमे में है।

मामले की जांच जारी

वहीं थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि छात्र ने अपने ही घर में फांसी लगाई हैं। कल ही उसे स्कूल में नकल करते हुए पकड़ा था। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मामले की जांच जारी है।

#परकष #म #नकल #करत #पकडय #नबलग #घर #आकर #लगई #फस #धर #क #नज #सकल #म #शकषक #न #पकड़ #थ #पलस #क #जच #जर #Dhar #News
#परकष #म #नकल #करत #पकडय #नबलग #घर #आकर #लगई #फस #धर #क #नज #सकल #म #शकषक #न #पकड़ #थ #पलस #क #जच #जर #Dhar #News

Source link