दुकान में घुसी अनियंत्रित कार, दुकान बंद होने के कारण बड़ा नुकसान टला
मैहर के नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलटकर एक दुकान में घुस गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
.
बाइक को बचाने के प्रयास में पलटी कार
घटना की जानकारी के अनुसार, अमरपाटन थाना अंतर्गत एनएच-30 पर ग्राम खरमसेड़ा के पास सोमवार शाम एक बाइक को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई और एक दुकान में जा घुसी। गनीमत यह रही कि दुकान बंद थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया
कार सवार तीन लोगों में कलावती सिंह (55 वर्ष), प्रमोद सिंह (61 वर्ष), और अछत सिंह (7 वर्ष) घायल हुए। इनमें कलावती सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत अमरपाटन सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति स्थिर
कार सवार सभी लोग बिहार से जबलपुर की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि हादसा बाइक सवार की।लापरवाही से हुआ। गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
#महर #क #एनएच30 #पर #हआ #सडक #हदस #दकन #म #घस #अनयतरत #कर #महल #समत #तन #लग #घयल #Maihar #News
#महर #क #एनएच30 #पर #हआ #सडक #हदस #दकन #म #घस #अनयतरत #कर #महल #समत #तन #लग #घयल #Maihar #News
Source link