Realme Neo 7 SE जल्द देगा दस्तक
पोस्ट से पुष्टि हुई है कि Realme बाजार में Dimensity 8400 वाला एक फोन पेश करेगा। हालांकि, फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। इसकी स्थिति के आधार पर डाइमेंशिटी 8400 वाला नया रियलमी फोन Neo सीरीज से संबंधित होने की संभावना है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि आगामी Realme Neo 7 SE में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8400 प्रोसेसर दिया जाएगा। नए प्रोसेसर के शामिल होने से पता चला है कि Neo 7 SE चीन में Redmi Turbo 4 को टक्कर देगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Turbo 4 को ग्लोबल मार्केट में Poco X7 के नाम से रीब्रांड किया जाएगा। आपको बता दें कि Realme GT Neo 6 SE को ग्लोबल स्तर पर Realme GT 6T के तौर पर रीब्रांड किया गया था। इसलिए, यह संभावना है कि Realme Neo 7 SE को चीन के अलावा अन्य मार्केट में Realme GT 7T के तौर पर रीबैज किया जा सकता है।
जहां तक चिप की बात है तो 4nm डाइमेंशिटी 8400 में 1× 3.25GHz Cortex-A725, 3× 3.0GHz Cortex-A725 और 4× 2.1GHz Cortex-A725 कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए यह 1300MHz पर चलने वाले इम्मोर्टलिस-G720 MC7 GPU से लैस है। आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए Realme Neo 7 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। ऐसे में संभावना है कि Neo 7 SE में 6,000mAh से 7,000Ah की बैटरी मिल सकती है। यह फोन जनवरी 2025 में चीन में पेश किया जाएगा, इससे पहले इससे संबंधित अन्य जानकारी भी सामने आ सकती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Realme #Neo #दग #Redmi #Turbo #क #टककर #मलग #Dimensity #परससर
2024-12-24 07:53:26
[source_url_encoded