घटना इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके की है जहां रहने वाले मुकेश नाम के शख्स को एसिड अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मुकेश और उसकी पत्नी के बीच बीते 6 साल से छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था। उनके चार बच्चे हैं लेकिन इसके बावजूद पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होता था। सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर उसके बाद जैसे ही पति बाथरूम में गया तो पत्नी ने उस पर एसिड फेंक दिया और पति मुकेश को बाथरूम में बंद कर भाग गई।
सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये
एसिड अटैक के कारण पति मुकेश घायल हो गया और दर्द से जोर जोर से चीख रहा था। जब पड़ोसियों ने उशके चीखने की आवाज सुनी तो तुरंत घर पर पहुंचे और बाथरूम से उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया पति का इलाज चल रहा है, वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके ठीक होते ही बयान लिए जाएंगे, विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी हुई है।
घर में दो बहनों को इस हालत में देख मां और भाई के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन…
Source link
#चखतचललत #रह #पत #बव #बथरम #म #बद #कर #भग #गई #Wife #Acid #Attack #Husband #locked #Bathroom #Runaway
https://www.patrika.com/indore-news/wife-acid-attack-on-husband-locked-him-in-bathroom-and-runaway-19260091