0

चीखता-चिल्लाता रहा पति, बीवी बाथरूम में बंद कर भाग गई… | Wife Acid Attack on Husband locked Him In Bathroom and Runaway

घटना इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके की है जहां रहने वाले मुकेश नाम के शख्स को एसिड अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मुकेश और उसकी पत्नी के बीच बीते 6 साल से छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था। उनके चार बच्चे हैं लेकिन इसके बावजूद पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होता था। सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर उसके बाद जैसे ही पति बाथरूम में गया तो पत्नी ने उस पर एसिड फेंक दिया और पति मुकेश को बाथरूम में बंद कर भाग गई।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये

एसिड अटैक के कारण पति मुकेश घायल हो गया और दर्द से जोर जोर से चीख रहा था। जब पड़ोसियों ने उशके चीखने की आवाज सुनी तो तुरंत घर पर पहुंचे और बाथरूम से उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया पति का इलाज चल रहा है, वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके ठीक होते ही बयान लिए जाएंगे, विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

घर में दो बहनों को इस हालत में देख मां और भाई के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन…

Source link
#चखतचललत #रह #पत #बव #बथरम #म #बद #कर #भग #गई #Wife #Acid #Attack #Husband #locked #Bathroom #Runaway
https://www.patrika.com/indore-news/wife-acid-attack-on-husband-locked-him-in-bathroom-and-runaway-19260091