0

डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने: माला पहनाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने पहुंचकर संभाले हालात – Damoh News

दमोह में अस्पताल चौराहे पर मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा-कांग्रेस समर्थक आमने-सामने हो गए। विवाद प्रतिमा को माला पहनाने को लेकर हुआ था। इस बीच, पुलिस ने पहुंच पहुंचकर मामले को संभाला। इसके बाद दोनों ही संगठन से जु

.

दरअसल, बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से तहसीलदार मोहित जैन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान संगठन के युवा डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा को माल्यार्पण करने के लिए बढ़े, तभी बैंक चौराहे की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। दोनों ही संगठन के लोग आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे।

भाजपा और बजरंग दल कार्यकर्ता पहले प्रतिमा के पास पहुंच गए। उन्होंने माल्यार्पण शुरू कर दिया। समर्थकों ने जय श्री राम और जय भीम के नारे लगाना शुरू कर दिए। इससे कांग्रेसी भी आक्रोश में आ गए। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। टकराव की स्थिति बन ही रही थी कि कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहले भाजपा के लोगों को माल्यार्पण करने के बाद अलग हटाया। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन चंद्र जैन ने बताया कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया है, इसलिए विरोध कर रहे हैं। मांग है कि अमित शाह अपने पद से इस्तीफा दें।

अस्पताल चौराहे पर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए।

उन्होंने कहा कि जब वह चौराहे पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, तो भाजपाइयों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने शांति का परिचय दिया। बाद में माल्यार्पण किया।

वहीं, भाजपा नेता विक्रांत गुप्ता ने बताया कि पुरैना तालाब किनारे तहसीलदार मोहित जैन ने मॉल मलिक को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों के घर तोड़ दिए, इसलिए हस्ताक्षर अभियान चला कर मांग कर रहे हैं कि तहसीलदार को बर्खास्त किया जाए। हमारा कार्यक्रम पहले से तय था कि बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना है। इसी दौरान कांग्रेसी पहुंच गए।

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।

#ड #आबडकर #क #परतम #पर #भजपकगरस #आमनसमन #मल #पहनन #क #लकर #हआ #ववद #पलस #न #पहचकर #सभल #हलत #Damoh #News
#ड #आबडकर #क #परतम #पर #भजपकगरस #आमनसमन #मल #पहनन #क #लकर #हआ #ववद #पलस #न #पहचकर #सभल #हलत #Damoh #News

Source link