0

कैश कलेक्ट कर लौट रहे सेल्समैन से लूट: रीवा में चाकू की नोंक पर 2 लाख रुपए छीने; 3 नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात – Rewa News

रीवा में मंगलवार रात करीब 8 बजे चाकू की नोंक पर लाखों की लूट हो गई। सेल्समैन शहर में कैश कलेक्ट कर रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रहा था। अचानक तीन नकाबपोश बदमाश वहां आ धमके। तीनों ने सेल्समैन को घेर कर चाकू दिखाया और 2 लाख कैश लूट कर वहां से रफू चक्कर हो गए

.

जय मार्केटिंग कंपनी के नंदलाल सोंधिया ने बताया कि युवक से घटनाक्रम की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को मिली तो आनन-फानन में सभी लोग मौके पर पहुंच गए। सिविल लाइन थाना पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। लूट करने वाले बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम अमन मिश्रा है। जो जय मार्केटिंग सेल्स कंपनी में काम करता है। बताया गया कि युवा मीशो और फ्लिपकार्ट कंपनी का कलेक्शन करके लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे अपना शिकार बना लिया।

थाना प्रभारी कमलेश साहू का कहना है कि घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frewa%2Fnews%2Fsalesman-returning-after-collecting-cash-robbed-rewa-latest-news-134177186.html
#कश #कलकट #कर #लट #रह #सलसमन #स #लट #रव #म #चक #क #नक #पर #लख #रपए #छन #नकबपश #बदमश #न #क #वरदत #Rewa #News