0

रोशन हुआ जीजी फ्लाईओवर: 35 मीटर ऊंचाई पर लगी 230 लाइट्स की आज और टेस्टिंग, फिर शुरू होगा ट्रैफिक – Bhopal News

गणेश मंदिर से वल्लभ भवन चौराहा के बीच दो आर्म्स के साथ शुरू हो रहे जीजी फ्लाईओवर की लाइट टेस्टिंग शुरू हो गई है। करीब 121 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर पर सोमवार से शुरू हुई लाइट टेस्टिंग तीन दिन तक चलेगी। करीब 15 मीटर चौड़े इस ब्रिज की लंबाई 273

.

फ्लाइट के लिए संकेत

230 लाइट्स के ऊपर लाल रंग की मार्किंग लाइट्स भी लगाई गई है, क्योंकि पोल के साथ फ्लाईओवर की ऊंचाई 35 मीटर से ज्यादा है। मार्किंग लाइट्स ऊपर से गुजरने वाली फ्लाइट्स को संकेत देने के लिए लगाई गई हैं।

सर्विस रोड पर रोशनी की अलग व्यवस्था फ्लाईओवर के दोनों ओर बनी सर्विस रोड के लिए भी 190 लाइट्स अलग से लगाई हैं। ये लाइट्स फ्लाईओवर के पिलर्स पर लगाई गई हैं। दावा है कि 26 दिसंबर को फ्लाईओवर शुरू हो जाएगा।

#रशन #हआ #जज #फलईओवर #मटर #ऊचई #पर #लग #लइटस #क #आज #और #टसटग #फर #शर #हग #टरफक #Bhopal #News
#रशन #हआ #जज #फलईओवर #मटर #ऊचई #पर #लग #लइटस #क #आज #और #टसटग #फर #शर #हग #टरफक #Bhopal #News

Source link