0

सर्दी बढ़ी: दूसरे दिन भी शाम को बरसे बादल, दो दिन ब्रेक के बाद फिर बारिश के आसार, इसके बाद अब कड़ाके की ठंड पड़ेगी, कोहरा भी – Gwalior News

मौसम में आए बदलाव के बाद दो दिन से धूप गायब है। इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन मंगलवार को शाम के समय हल्की बारिश हुई। दो दिन के दौरान 1.8 मिमी बारिश शहर में हो चुकी है। हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हाे चुका है। इससे दो दिन अभी कोहरा छाएगा।

.

जबकि 26 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 27 व 28 दिसंबर को अंचल में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इसके बाद बादल जैसे ही छंटेंगे कोहरा के साथ ठंड कहर बरपाएगी।

मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए थे। हालांकि कुछ देर के लिए धूप खिली। दो दिन से बादल छाए हुए हैं। इससे रात का पारा 24 घंटे के दौरान 3.5 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। इससे अभी रात में कड़ाके की सर्दी से राहत है। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 21.2 डिग्री दर्ज किया गया।

यह सामान्य से 2.2 डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 12.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक रहा। सुबह की आर्द्रता 93 फीसदी रही। यह सामान्य से 7 फीसदी अधिक रही। जबकि शाम की आर्द्रता 73 फीसदी रही। यह सामान्य से 11 फीसदी अधिक रही।

आगे क्या

27 और 28 को फिर मावठ के आसार मौसम केंद्र भोपाल के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ पंजाब एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय है। इसके साथ दक्षिण-पूर्व राजस्थान व निकटवर्ती क्षेत्र के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। 26 दिसंबर की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। 27 व 28 दिसंबर को अंचल में फिरसे मावठ के आसार हैं।

#सरद #बढ़ #दसर #दन #भ #शम #क #बरस #बदल #द #दन #बरक #क #बद #फर #बरश #क #आसर #इसक #बद #अब #कड़क #क #ठड #पडग #कहर #भ #Gwalior #News
#सरद #बढ़ #दसर #दन #भ #शम #क #बरस #बदल #द #दन #बरक #क #बद #फर #बरश #क #आसर #इसक #बद #अब #कड़क #क #ठड #पडग #कहर #भ #Gwalior #News

Source link