मेलबर्न1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच कल से मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।
पिछले मैच में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस मैच में टीम प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकती है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को मजबूरी में फेरबदल करना होगा। जोश हेजलवुड इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो गए, वहीं नाथन मैकस्वीनी को खराब फॉर्म के कारण स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11…
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम इस मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम ही है। कप्तान रोहित शर्मा चौथे मैच में भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ओपनिंग ही करेंगे। उनका साथ केएल राहुल देंगे। शुभमन गिल नंबर-3, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत और नंबर-6 रोहित होंगे। टीम मैनेजमेंट चाहे तो स्टेबल बैटर के तौर पर टॉप ऑर्डर में जायसवाल या गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को खिला सकता है। हालांकि, इसकी संभावना कम ही है।
जडेजा और नीतीश होंगे ऑलराउंडर भारत ने पिछले तीनों मैच में अलग-अलग स्पिन ऑलराउंडर खिलाए थे। पहले में वॉशिंगटन सुंदर, दूसरे में रविचंद्रन अश्विन और तीसरे में रवींद्र जडेजा। लेकिन, पिछले मैच को देखते हुए जडेजा ही प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 77 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ कराने में अहम किरदार निभाया था। वहीं, दूसरे ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी होंगे, जो बैट से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
बुमराह, सिराज के साथ आकाश ही होंगे तीसरे पेसर तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी हर बार की तरह जसप्रीत बुमराह पर होगी। वह शानदार फॉर्म में हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी। वहीं तीसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप होंगे। आकाश दीप तीसरे मैच में गेंद और बल्ले से प्रभावी रहे थे। ऐसे में उन्हें एक और मौका मिल सकता है।
ग्राफिक में देखिए भारत की पॉसिबल-11
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव मेलबर्न मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ओपनर नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास डेब्यू कर सकते हैं। मैकस्वीनी को बाकी दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट की वजह से बचे हुए दो मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया आउट ऑफ फॉर्म मिचेल मार्श की जगह बीयू वेबस्टर को भी मौका दे सकता है।
मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की पॉसिबल प्लेइंग-11 पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
Source link
#मलबरन #टसट #क #लए #भरत #क #पसबल11 #बन #बदलव #क #उतर #सकत #ह #टम #इडय #ऑसटरलय #क #करन #हग #फरबदल
[source_link