0

रुपया गिरकर ऑल-टाइम लो पर आया: नवंबर में इंडिगो से 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ट्रैवल किया, ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 अपडेटेड लॉन्च

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रुपए में गिरावट से जुड़ी रही। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 07 पैसे गिरकर 85.19 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। रुपए का यह सबसे निचला स्तर है।

नवंबर महीने में इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ से ज्यादा हो गई। इस दौरान भारतीय एविएशन मार्केट में एयरलाइन की हिस्सेदारी 63.6% के ऑल-टाइम-हाई पर पहुंच गई।

वहीं, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मॉडर्न क्लासिक बाइक ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। यहां इसकी कीमत 8.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • क्रिसमस की छुट्टी के चलते आज शेयर बाजार बंद है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर: डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 85.19 पर आया, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी

रुपया 23 दिसंबर को अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 07 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 85.19 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 19 दिसंबर 2024 को डॉलर के मुकाबले रुपया 85.08 पर बंद हुआ था।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह गिरावट डॉलर में मजबूती और क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के चलते आई है। फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स ने भारतीय रुपया में आई गिरावट की पीछे की वजह अमेरिकी डॉलर की मजबूत डिमांड और जियो- पॉलिटिकल अनिश्चितताओं की वजह से क्रूड ऑयल के दामों में बढ़ोतरी को बताया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. इंडिगो से नवंबर में 1 करोड़ पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया: एयरलाइन की मार्केट-हिस्सेदारी 63.6% के ऑल-टाइम-हाई पर पहुंची

भारत के एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कहा कि नवंबर 2024 में इंडियन डोमेस्टिक एविएशन के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिला है।

इस ग्रोथ ने एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस दोनों को प्रभावित किया। दिल्ली एयरपोर्ट ने अब तक का अपना बेस्ट मंथ दर्ज किया। इसके अलावा मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर महीने में तीन एयरलाइंस ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. 2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 लॉन्च, कीमत ₹8.89 लाख: अपडेटेड मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मॉडर्न क्लासिक बाइक ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। नई क्लासिक बाइक के लुक को बदला गया है और हार्डवेयर में भी कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेविगेशन के साथ कॉल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 8.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह पिछले मॉडल की तुलना में 40,000 रुपए महंगी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानें फिर शुरू हुईं: तकनीकी गड़बड़ी की वजह से 2 घंटे बंद थीं, क्रिसमस से एक दिन पहले लाखों पैसेंजर्स परेशान हुए

अमेरिकन एयरलाइन की उड़ानें दोबारा शुरू कर दी गई हैं। क्रिसमस से एक दिन पहले दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑपरेटर अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानें करीब 2 घंटे के लिए रोक दी गई थीं।

मंगलवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा किया गया था। अमेरिकी समयानुसार सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स ग्राउंडेड रही थीं। एयरलाइन ने सुबह 8 बजे देश भर में ग्राउंड स्टॉप हटा लिया था, लेकिन ‘तकनीकी समस्या’ के बारे में कोई डिटेल्स नहीं बताई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. गोल्ड ₹70 सस्ता हुआ ₹75,874 प्रति 10 ग्राम पहुंची:चांदी के दाम में ₹23 की बढ़ोतरी, ₹87,400 प्रति किलोग्राम पहुंची

सोने की कीमतों में मंगलवार (24 दिसंबर) को मामूली तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 70 रुपए घटकर 75,874 रुपए पर आ गया है। सोमवार को इसके दाम 75,944 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 23 रुपए बढ़कर 87,511 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को चांदी की कीमत 87,488 रुपए प्रति किलो थी। इस साल सोना 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link
#रपय #गरकर #ऑलटइम #ल #पर #आय #नवबर #म #इडग #स #करड #स #जयद #लग #न #टरवल #कय #टरयमफ #सपड #टवन #अपडटड #लनच
2024-12-24 23:30:11
[source_url_encoded