स्पोर्ट्स डेस्क48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत ने पहला और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसलिए सीरीज 1-1 से बराबर है। टीम इंडिया अगर आखिरी 2 में से एक भी टेस्ट जीत लेगी तो ट्रॉफी रिटेन कर लेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि 2023 में पिछली सीरीज भारत ने ही जीती थी।
MCG में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं, वहीं एक्टिव बैटर्स में विराट कोहली टॉप पर हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। खास बात यह भी कि भारत ने मेलबर्न में अपने पिछले दोनों टेस्ट जीते हैं। 2018 में टीम को 137 रन और 2020 में 8 विकेट से जीत मिली थी।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में मेलबर्न में जीत दर्ज की थी।
स्टोरी में मेलबर्न ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड…
मौजूदा टीम में विराट के सबसे ज्यादा रन
मेलबर्न में मौजूदा टीम में विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 2014 में यहां शतक लगाकर टेस्ट ड्रॉ कराया था। तब कोहली ने पहली इनिंग में 169 और दूसरी इनिंग में 54 रन बनाए थे। उन्होंने 2018 में कंगारुओं पर मिली 137 रन की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 82 रन बनाए थे। विराट ने इस ग्राउंड पर 3 टेस्ट में 316 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत ने यहां 2 टेस्ट में 101 रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा, बैटर केएल राहुल और शुभमन गिल इस मैदान पर अब तक 1-1 टेस्ट ही खेल सकें। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2 टेस्ट में 66 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी लिए हैं। यशस्वी जायसवाल इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
गेंदबाजों में बुमराह टॉप पर
मौजूदा भारतीय स्क्वॉड के प्लेयर्स में जसप्रीत बुमराह ने 2 ही टेस्ट में 15 विकेट लिए हैं। वह सीरीज के भी टॉप विकेट टेकर हैं। उनके बाद मोहम्मद सिराज ने MCG में एक टेस्ट खेला और 5 विकेट लिए। नीतीश रेड्डी और आकाश दीप यहां पहली बार कोई टेस्ट खेलेंगे।
सचिन तेंदुलकर ओवरऑल टॉप स्कोरर
भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 1948 में खेला था। तब से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। उनके नाम 5 टेस्ट में 449 रन हैं। अजिंक्य रहाणे के नाम यहां 2 सेंचुरी हैं, उन्होंने 2014 में 147 और 2020 में 112 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। उनके बाद विराट ने यहां 3 टेस्ट में एक सेंचुरी लगाई है।
एक विकेट लेते ही कुंबले से आगे निकल जाएंगे बुमराह
मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं। दोनों के 15-15 विकेट हैं। बुमराह 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट में 1 विकेट लेते ही कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। 2018 में उन्हें 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।
मेलबर्न में 10 साल से नहीं हारा भारत
मेलबर्न में टीम इंडिया 2014 से नहीं हारी है। तब से भारत ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले, 2 जीते और एक ड्रॉ कराया। 2014 से पहले 2 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 2014 में MCG टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ही एमएस धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था। उनके बाद 2018 में विराट कोहली और 2020 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत को जीत मिली। अब रोहित शर्मा के सामने इस लिगेसी को आगे ले जाने की चुनौती है।
ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया आगे
मेलबर्न में भारत को पहली जीत 1977 में मिली थी, तब टीम ने कंगारुओं को 222 रन से हराया। टीम को 1981 में भी इस मैदान पर जीत मिली, इसके बाद टीम को यहां टेस्ट जीतने में 37 साल लग गए।ओवरऑल इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 14 टेस्ट हुए, 4 में भारत को जीत मिली, जबकि 8 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। इस दौरान महज 2 ही टेस्ट ड्रॉ रहे।
26 दिसंबर को खेले जाने वाला मैच क्यों कहलाता है बॉक्सिंग-डे टेस्ट? क्रिकेट में ‘बॉक्सिंग-डे टेस्ट’ शब्द की शुरुआत 1892 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैच से हुई। 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में खेले जाने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। ऐसे में लग सकता है कि बॉक्सिंग-डे का बॉक्सिंग यानी मुक्केबाजी से कोई कनेक्शन होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
दरअसल, क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन को कई देशों में बॉक्सिंग-डे कहते हैं। 25 दिसंबर को त्योहार पर जो गिफ्ट मिलते हैं, उन बॉक्स को अगले दिन 26 दिसंबर को खोला जाता है। इसलिए इस दिन को बॉक्सिंग डे कहते हैं। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफ्रीकी देशों में इसे मनाने की परंपरा ज्यादा है। दुनिया में अलग-अलग जगहों पर इसकी अलग-अलग थ्योरी भी हैं।
थ्योरी-1 : क्या होता है क्रिसमस बॉक्स? क्रिसमस के अगले दिन लोग एक-दूसरे को क्रिसमस बॉक्स गिफ्ट करते हैं। बॉक्सिंग-डे क्रिसमस की छुट्टी के बाद सप्ताह का पहला दिन होता है। पहले इस दिन कई लोग काम पर जाते थे और उनके मालिक उन्हें क्रिसमस बॉक्स गिफ्ट करते थे। माना जाता है कि इसीलिए इस दिन का नाम बॉक्सिंग-डे पड़ा।
थ्योरी-2 : चर्च में क्रिसमस पर रखा जाता है बॉक्स बॉक्सिंग-डे से जुड़ी एक और थ्योरी है। कहा जाता है कि चर्च में क्रिसमस के दौरान एक बॉक्स रखा जाता है। इस बॉक्स में लोग गरीब और जरूरतमंदों के लिए गिफ्ट रखते हैं। क्रिसमस के अगले दिन उस बॉक्स को खोलकर दान में मिला सामान गरीबों और जरूरतमंदों में बांट दिया जाता है।
—————————————————– बॉक्सिंग-डे टेस्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच कल से मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। पिछले मैच में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस मैच में टीम प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकती है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को मजबूरी में फेरबदल करना होगा। दूसरे टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11…पढ़ें पूरी खबर