मध्यप्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी हो या मांडू जैसे टूरिस्ट स्पॉट या फिर धार्मिक नगरी उज्जैन और ओरछा…न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सब तैयार हैं। एमपी के सबसे बड़े आइलैंड रिसॉर्ट ‘सरसी’ में पहली बार जश्न मनेगा तो गांधीसागर में वाटर एक्टिविटी होंगी। पचमढ़ी
.
नए साल के स्वागत के मौके पर महाकाल के दर्शन के लिए करीब 8 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे। राम राजा की नगरी ओरछा में भी देशी-विदेशी पर्यटक आएंगे। इस बार न्यू ईयर पर कहां-क्या खास रहेगा…होटल्स की बुकिंग से लेकर एयर, रेल और सड़क कनेक्टिविटी के बारे में सब कुछ जानिए, इस रिपोर्ट में…
एमपीटीडीसी के सभी होटल हो गए बुक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटल्स और रिसॉर्ट्स में खास तैयारियां की गई हैं। हालांकि, पर्यटकों को प्राइवेट होटल-रिसॉर्ट्स में ही जश्न मनाना पड़ेगा, क्योंकि मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) के सभी होटल 2 जनवरी तक फुल हैं। इनकी बुकिंग एक सप्ताह पहले ही हो चुकी है।
जानिए, न्यू ईयर की कहां-कैसी तैयारी…
पचमढ़ी: सतपुड़ा की वादियों में मनेगा जश्न इस बार ‘पचमढ़ी उत्सव’ का आगाज 26 दिसंबर को कार्निवल के साथ होगा। इसमें महाराष्ट्रीयन ढोल, उज्जैन से शंख बजाने वाले, शिव तांडव, शिव बारात, आदिवासी संस्कृति, लोक साहित्य, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, महादेव से जुड़ी झांकियां और आर्मी बैंड शामिल होंगे। यह मुख्य गेट से शुरू होकर शहरभर में घूमेगा।
31 दिसंबर की रात ‘बवंडर’ गुदगुदाएंगे पचमढ़ी में 1 जनवरी तक चलने वाले उत्सव में पर्यटकों के मनोरंजन और नए साल के स्वागत के लिए कई कार्यक्रम होंगे। आर्मी बैंड की प्रस्तुति के साथ ही हास्य कवि हिमांशु शर्मा ‘बवंडर’ अपनी कविताओं से गुदगुदाएंगे।
इसके अलावा बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा भी प्रस्तुति देंगी। इस महोत्सव में हर उम्र और रुचि के पर्यटकों के लिए कुछ न कुछ खास होगा। 1 जनवरी को सूर्योदय के साथ नए साल 2025 का आगाज होगा। कोरोनाकाल के 4 साल बाद इतने बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम होने जा रहा है।
पचमढ़ी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 26 दिसंबर से ट्रैकिंग, कैंपिंग और वाटर एक्टिविटी भी होंगी।
ट्रैकिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे पचमढ़ी महोत्सव में ट्रैकिंग, कैंपिंग, साइक्लिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियों का आयोजन होगा। साथ ही सांस्कृतिक लोक नृत्य, संगीत, आर्मी बैंड और योग की विशेष प्रस्तुतियां रहेंगी। पचमढ़ी रन, मिलेट कैफे, जैविक खाद्य महोत्सव और ताजे प्राकृतिक उत्पादों का आनंद लेने का भी अवसर मिलेगा।
- कनेक्टिविटी: पचमढ़ी पहुंचने के लिए हवाई, रेल और सड़क कनेक्टिविटी बेहतर है। 200 किमी दूर भोपाल में एयरपोर्ट है। यहां से पिपरिया तक रेल और फिर सड़क मार्ग से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है।
- होटल्स: कई होटल और रिसॉर्ट हैं। यहां रहने, खाने-पीने का एक दिन का खर्च 8 से 10 हजार रुपए आ सकता है।
मांडू: ‘सिटी ऑफ जॉय’ में बॉन फायर का लुत्फ उठाएंगे
एमपी की ‘सिटी ऑफ जॉय’ यानी आनंद की नगरी मांडू भी नए वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है। यहां के सरकारी और प्राइवेट होटल्स में खास तैयारी की गई है, जहां 31 दिसंबर की रात में धमाल मचेगा।
यहां मध्यम संगीत के बीच पर्यटक ठंड भरी रात में बॉन फायर का आनंद उठा सकते हैं। पर्यटकों की आमद को देखते हुए होटलों में कैंप को विशेष तरह की रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। देश-विदेश से यहां पहुंचने वाले सैलानियों के लिए कैंप में पहाड़ी व्यंजन, साउथ इंडियन, चाइनीज फूड की व्यवस्था की जाएगी। यहां 30 हजार से ज्यादा टूरिस्ट आने की संभावना है।
मांडू के डायनासोर फॉसिल्स पार्क में इस बार पर्यटकों को नया लुक दिखाने की पहल की जा रही है।
डांस के बीच जश्न मनाएंगे मांडू के होटल्स और रिसॉर्ट्स में 31 दिसंबर की रात नाच-खाना, कैंप फायर समेत कई इवेंट्स होंगे। मांडू के रानी रूपमती होटल पर आदिवासी संस्कृति की विशेष झलक दिखेगी। मालवा रिसॉर्ट में आदिवासी डांस ग्रुप मांदल की थाप पर प्रस्तुति देंगे। गुरु कृपा होटल पर मालवा के प्रसिद्ध दाल पानिये, बाफले, लड्डू, बांटी, चूरमा, कढ़ी और आलू जीरा की सब्जी का विशेष प्रबंध किया जाएगा।
- कनेक्टिविटी: यहां अच्छी हवाई, रेल और सड़क कनेक्टिविटी है। सबसे नजदीक इंदौर एयरपोर्ट है, जो करीब 85 किमी दूर है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल से सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।
- होटल्स: प्राइवेट होटल्स अभी भी खाली हैं। एक रात का 8 से 10 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है।
उज्जैन: 4 दिन में 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में नए साल के मौके पर 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक करीब 15 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं ने होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रखी है।
मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए नए साल पर भस्म आरती के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद कर दी है। सिर्फ ऑफलाइन टिकट ही मंदिर के भस्म आरती बुकिंग काउंटर से उपलब्ध होंगे। पिछली बार 1 जनवरी को 8 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे।
श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के बाद महाकाल लोक भी जाएंगे। ऐसे में यहां खास सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी।
उज्जैन में ऐसी रहेगी व्यवस्था उज्जैन के ट्रैफिक डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने बताया कि इंदौर, देवास, बड़नगर, आगर और मक्सी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए खास पार्किंग प्लान तैयार किया गया है।
- कनेक्टिविटी: उज्जैन के आसपास हवाई, रेल और सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर है। 200 किमी दूर भोपाल और 55 किमी दूर इंदौर में एयरपोर्ट है। वहीं, देशभर के हिस्सों से यहां पर ट्रेन कनेक्टिविटी है।
- होटल: मंदिर के आसपास कई होटल हैं, जो आपके बजट में आ जाएंगे। यहां किराए के लिए 2 से 3 हजार रुपए देने पड़ सकते हैं।
ओरछा: तीन सितारा होटल में न्यू ईयर नाइट
ओरछा में भी नए साल पर विशेष तैयारी की गई है। पर्यटकों के लिए ओरछा के तीन सितारा होटल में 31st नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटक एडवांस बुकिंग कराने में जुटे हैं।
1 जनवरी को करीब 1 लाख लोगों के ओरछा आने की उम्मीद है। एमपीटीडीसी के बेतवा रिट्रीट शीश महल में विशेष तैयारी की गई है। वहीं, ओरछा पैलेस, ओरछा रिसॉर्ट, अमर महल ओरछा समेत राजमहल और छोटे-बड़े होटल्स में भी पार्टियां होंगी।
- कनेक्टिनिटी: 100 से 150 किमी की दूरी पर ग्वालियर और खजुराहो एयरपोर्ट हैं। निकटतम रेलवे जंक्शन झांसी है, जो सिर्फ 16 किमी दूर है। झांसी, ग्वालियर और खजुराहो जैसी जगहों से सड़क मार्ग से भी ओरछा पहुंच सकते हैं।
- होटल्स: बड़े होटल में एक दिन का किराया 10 हजार रुपए तक है। वहीं, छोटे होटल में 2 से 3 हजार रुपए में अच्छे रूम मिल जाएंगे।
राम राजा की नगरी ओरछा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटक एडवांस बुकिंग कराने में जुटे हैं।
सरसी: आइलैंड रिसॉर्ट का पहला न्यू ईयर, रूम नहीं मिलेंगे
शहडोल स्थित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट अपना पहला न्यू ईयर मनाएगा, लेकिन यहां लोगों को रूम नहीं मिल पाएंगे। रिसॉर्ट के मैनेजर अंकित उपाध्याय ने बताया- यहां कुल 10 रूम हैं। 1 जनवरी तक सभी रूम बुक हैं लेकिन 1 जनवरी को लोग घूमने आ सकते हैं। 14 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिसॉर्ट की ओपनिंग की थी।
बाणसागर डैम के बैक वाटर पर बना रिसॉर्ट शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैक वाटर पर बना यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के पास है। शहडोल के ब्यौहारी होते हुए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
रिसॉर्ट में खाने-पीने के शौकीनों के लिए शानदार रेस्टोरेंट भी है। टूरिस्ट बोटिंग के दौरान भी लंच, स्नैक्स समेत डिनर का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही कारपोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है।
- कनेक्टिविटी: यहां सिर्फ बोट और हेलिकॉप्टर से ही पहुंचा जा सकता है। शहडोल सबसे करीब है।
सरसी आइलैंड रिसॉर्ट 23 एकड़ में फैला है। यह 4 साल की मेहनत के बाद तैयार हुआ है।
गांधीसागर: टेंट सिटी में सारी सुविधाएं, वाटर एक्टिविटी भी रहेगी
मंदसौर के नजदीक गांधीसागर के शांत बैक वाटर में भी नए साल के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं। 31 दिसंबर को डीजे नाइट होगी जबकि 1 जनवरी को वाटर एक्टिविटी का मजा ले सकेंगे। हालांकि, यहां भी लोग सिर्फ घूमने आ सकेंगे। रात में रुकना चाहते हैं तो वे ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि टेंट सिटी और रूम दोनों की ही बुकिंग हो चुकी है।
गांधीसागर रिसॉर्ट में 1 क्रूज, स्पीड बोटिंग समेत अन्य मनोरंजन एक्टिविटी होंगी। जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवों को देखने का मौका भी मिलेगा।
- कनेक्टिविटी: मंदसौर से करीब 140 किमी दूर है। सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।
मंदसौर के पास गांधीसागर रिसॉर्ट की टेंट सिटी में सारी बुकिंग फुल हैं।
#पचमढ़ #म #नय #ईयर #सलबरशन #टरकगकपग #और #वटर #सपरटस #क #सबस #बड़ #आइलड #रसरट #सरस #म #पहल #बर #जशन #उजजन #क #सभ #हटल #फल #Bhopal #News
#पचमढ़ #म #नय #ईयर #सलबरशन #टरकगकपग #और #वटर #सपरटस #क #सबस #बड़ #आइलड #रसरट #सरस #म #पहल #बर #जशन #उजजन #क #सभ #हटल #फल #Bhopal #News
Source link