0

Vivo X200 Ultra फोन में होगा 200MP धांसू कैमरा, 120fps 4K वीडियो फीचर!

Vivo X200 सीरीज को कंपनी ने भारत में हाल ही में लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने Vivo X200, और Vivo X200 Pro को अबतक लॉन्च किया है। लेकिन अब सीरीज के टॉप वेरिएंट Vivo X200 Ultra को कंपनी मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस फोन के कैमरा के बारे में लॉन्च से पहले ही अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि फोन में जबरदस्त फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी क्षमता होगी और धांसू कैमरा फीचर्स देखने को मिलेंगे। अब Vivo X200 Ultra के कैमरा फीचर्स एक ऑनलाइन लीक में सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कैसा होगा इस फोन का कैमरा। 

Vivo X200 Ultra कैमरा फीचर्स का खुलासा एक ऑनलाइन लीक में हो गया है। Vivo X200 Ultra कंपनी का फ्लैगशिप फोन होने वाला है जो 2025 में प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने वाला बताया जा रहा है। अब चीन से इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने लीक किए हैं। कथित तौर पर फोन रियर में ट्रिपल कैमरा के साथ आएगा जिसमें 50MP मेन शूटर होगा। मेन कैमरा में बड़ा अपर्चर आने की बात कही गई है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस होगा। साथ में सेकंडरी लेंस के तौर पर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा और तीसरे सेंसर के तौर पर 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस इसमें देखने को मिलेगा। 

Vivo X200 Ultra में वीडियो कैप्चरिंग क्षमता भी जबरदस्त बताई गई है। फोन 120 फ्रेम प्रति सेकंड (120fps) पर 4K वीडियो कैप्चर कर सकेगा। इसमें वीवो की खुद से तैयार की गई इमेजिंग चिप मिलेगी। कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन के बारे में टिप्स्टर ने कहा है कि यह डिजाइन में बदलाव लेकर आएगा। पुराने मॉडल Vivo X100 Ultra से यह बेहतर डिजाइन में आने वाला है। 

Vivo X100 Ultra को कंपनी ने इसी साल मई में लॉन्च किया था। Vivo X100 Ultra में ट्रिपल Zeiss-ब्रांडेड रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी LYT-900 1 इंच सेंसर, दूसरा 14mm फोकल लैंग्थ और 116-डिग्री FoV के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 85mm फोकल लैंग्थ के साथ 200 मेगापिक्सल 1/1.14-इंच HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। 

Vivo X100 Ultra में कंपनी का V3 इमेजिंग चिपसेट भी है। यह HDR डॉल्बी विजन इनेबल्ड के साथ 120fps पर 4K वीडियो और 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हो सकता है कि Vivo X200 Ultra फोन के लॉन्च में अभी थोड़ा समय लगे, लेकिन लीक्स का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। जल्द ही यह किसी सर्टीफिकेशन में भी नजर आ सकता है। कहा जा रहा है कि फोन केवल चीन में लॉन्च होगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Vivo #X200 #Ultra #फन #म #हग #200MP #धस #कमर #120fps #वडय #फचर
2024-12-25 04:03:08
[source_url_encoded