सीहोर में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है। बुधवार सुबह से ही बूंदाबांदी भी हो रही है। इसके साथ ही पूरा जिला घने कोहरे की गिरफ्त में है, जिसके कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। वहीं घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग 50 मीटर तक रह गई है। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और एक एक्टिविटी के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 30 दिसंबर तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहेगा और रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर भी चलता रहेगा।
#सहर #म #बदल #मसम #रमझम #बरश #क #दर #जर #सबह #स #छय #घन #कहर #वजबलट #रह #मटर #अब #तज #स #बढ़ग #ठड #Sehore #News
#सहर #म #बदल #मसम #रमझम #बरश #क #दर #जर #सबह #स #छय #घन #कहर #वजबलट #रह #मटर #अब #तज #स #बढ़ग #ठड #Sehore #News
Source link